TwoCircles.net Staff Reporter
इलाहाबाद/सहारनपुर : सहारनपुर दलित बनाम ठाकुर हिंसा में मुख्य आरोपी बनाए गए भीम आर्मी सुप्रीमो चंद्रशेखर ‘रावण’ को ज़मानत मिल गई है. उन्हें यह ज़मानत इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी है. उनकी ज़मानत की सुनवाई जस्टिस मुख़्तार अहमद बेंच ने की है. मगर इसके बाद भी अभी चन्द्रशेखर जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे, क्योंकि उनके ख़िलाफ़ अभी पांच मुक़दमे और भी दर्ज हैं.
9 मई को हुई हिंसा में अलग-अलग थानों में उन्हें 6 गम्भीर मुक़दमो में नामज़द किया गया था. जिनमें से एक में उन्हें ज़मानत मिल गई है. सहरानपुर के पुलिस कप्तान बब्लू कुमार ने रावण को ज़मानत मिल जाने की पुष्टि की है. अधिवक्ता जानिसार के अनुसार अब उनको सभी मामलो में आसानी से ज़मानत मिल जाएगी. ज़मानत की इस ख़बर से भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
गौरतलब रहे कि चन्द्रशेखर को 8 जून को हिमाचल प्रदेश के डलहौजी से गिरफ्तार किया गया था. फ़िलहाल चन्द्रशेखर ज़िला अस्पताल के आईसीयू में हैं, इन्हें पिछले सप्ताह जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद यहां लाया गया था.