Home हिन्दी बाबरी विध्वंस केस : दस्तावेज़ों का अनुवाद हुआ मुकम्मल

बाबरी विध्वंस केस : दस्तावेज़ों का अनुवाद हुआ मुकम्मल

TwoCircles.net News Desk

नई दिल्ली : पिछले 7 सालों से सुप्रीम कोर्ट में लंबित पड़े ‘बाबरी मस्जिद-राम मंदिर विवाद’ की सुनवाई की सबसे बड़ी दूर हो गई है.

इस केस से संबंधित हिन्दी, उर्दू, फ़ारसी, संस्कृत, पाली सहित सात भाषाओं के अदालती दस्तावेज़ का अंग्रेज़ी भाषा में अनुवाद का काम पूरा हो गया है. एक जानकारी के मुताबिक़ ये दस्तावेज़ क़रीब 10 हज़ार पन्नों में हैं.

ऐसे में संभावना है कि सुप्रीम कोर्ट अगले 05 दिसम्बर से इस मामले की सुनवाई करना शुरू कर दे. क्योंकि पिछली सुनवाई में 11 अगस्त को अदालत ने मामले से संबंधित दस्तावेज़ों को अंग्रेज़ी में अनुवाद करने का निर्देश देते हुए सुनवाई 05 दिसम्बर तक के लिए टाल दी थी.