By Twocircles.net Staff Reporter
पटना : देश में पत्रकारों पर हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. महज़ दो दिनों में ये दूसरी घटना सामने आई है. बेंगलुरू में गौरी लंकेश की हत्या के दो दिन बाद अब बिहार में एक पत्रकार को गोली मार दी गई है. बिहार के अरवल में राष्ट्रीय सहारा अखबार के पत्रकार पंकज मिश्रा को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार को गोली मार दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पंकज बैंक से निकल कर अपने घर जा रहे थे, तभी पीछे से उन पर हमला किया गया, जिसमें उन्हें पीठ में दो गोली लगी है. पंकज की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि जख्मी ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि दोनों अपराधी बंसी निवासी कुंदन कुमार तथा अंबिका कुमार बताया दोनों आपस में चचेरे भाई हैं और दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.
दिलीप कुमार ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश के चलते पंकज मिश्रा को गोली मारी गई है.