तस्वीरों में: अलविदा जुमे को अकीदतमंदों का सैलाब मुल्क में अमनो अमान के लिए मांगी गई दुआ

8 साल के रिहान ने अलविदा जुमे के दिन पहली बार रोज़ा रखा.अमूमन बच्चे अलविदा जुमे को पहला रोज़ा रखते हैं.इस मौके पर खास लोगो को इज्तिमाई इफ्तार के लिए बुलाया जाता है.इस दिन वेस्ट यूपी में औसतन 45℃ तापमान रहा जिसे बेहद गर्म दिन माना जा सकता है. (Photo: Aas Mohammed Kaif/ Twocircles.net)

आसमोहम्मद कैफ।Twocircles.net

अलविदा जुमे को पाक माह रमज़ान में बेहद खास समझा जाता है.रमज़ान के इस आखिरी जुमे में भारी संख्या में नमाज़ी जुटते है.इन तस्वीरों में देखिए अलविदा जुमे की झलक


Support TwoCircles

मुजफ्फरनगर की दंगा प्रभावित मस्जिदों में भी अलविदा जुमे की नमाज़ हुई.हालांकि यहां भारी संख्या में पुलिस तैनात रही.(Photo: Aas Mohammed Kaif/ TwoCircles.net)
खास बात यह है कि मस्जिदों में नमाज में युवाओं की तादाद लगातार बढ़ रही है.मुस्लिम युवाओ की नमाज़ में शिरक़त उनकी दिलचस्पी को ज़ाहिर करती है.नोजवानों ने रमज़ान की तराबीह में भी बढ़कर चढ़कर हिस्सा लिया.(Photo: Aas Mohamed Kaif/ TwoCircles.net)
मस्जिदों में हमेशा की तरह मुल्क की तरक़्क़ी और आपसी भाईचारे की दुआ की जाती रही है.इस बार मुल्क में अमनो अमान की दुआ पर जोर दिया गया.(Photo: Aas Mohammed Kaif/ TwoCircles.net)
मस्जिदों में रौनक रही और बड़ी संख्या में नमाज़ी जुटे ,इनमे युवाओ की खासी तादाद रही.( Photo Aas Mohammed Kai/ TwoCircles.net)
अलविदा जुमे के दिन औरतों का लगभग पूरा दिन क़ुरान ए पाक की तिलावत में गुजरा और रमज़ान उल मुबारक में बहुत औरतो ने क़ुरान पूरा किया.( Photo: Aas Mohammed Kaif/ TwoCircles.net)
अलविदा जुमे वाले दिन मुस्लिमों ने एकजुट होकर इफ़्तार किया.( Photo: Aas Moahmmed Kaif/ TwoCircles.net)

 

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE