हर तरफ़ मुहब्बत का मिठास भर गई ‘मीठी ईद’ तस्वीरों में:भारत की ईद

बच्चों में ईद को लेकर हमेशा की तरह अत्यधिक उत्साह रहा।उनका दिन सुपरहिट रहा.ईदगाह जाने से लेकर दिनभर मटरगश्ती तक असली ईद तो बस उन्होंने ही मनाई।(Photo: Aas Mohmmed Kaif/ TwoCircles.net)

आसमोहम्मद कैफ।Twocircles.net

5 जून को भारत मे ईद मनाई गई.इस बार की ईद में चौतरफा खुशी का माहौल रहा।वैसे भी ईद का मतलब खुशी ही होता है.दिन भर मुसलमानों के इस प्रमुख त्यौहार में बधाई मिलती रही.इन तस्वीरों में देखिए भारत की ईद..
देशभर में सुबह 7 से 9 बजे के बीच अलग-अलग जगह पर ईद की नमाज़ का वक़्त तय किया गया था।जून के महीने में भारत मे शिद्दत से गर्मी होती है मगर एक महीने रोज़े रखने की अक़ीदतमंदी पर गर्मी का कोई असर नही पड़ा.ईदगाह पर भारी भीड़ रही.लोगो मे उत्साह रहा. (Photo: Aas Mohammed Kaif/ TwoCircles.net)
ईदगाह पर छोटे बच्चें भी अपने परिवार के लोगो के साथ पहुंचे.ईदगाह पर छोटे-छोटे बच्चों का ईदगाह पर जाना हमेशा से ही एक ख़ास शग़ल रहा है. (Photo: Aas Mohammed Kaif/ TwoCircles.net)
इस बार ईद की नमाज़ के बाद हुई दुआ में मुल्क में अमनो अमान पर खास ध्यान दिया गया.ईदगाह पर खासतौर पर नमाज़ के बाद इमाम हज़रात ने मुल्क में अमन के लिए दुआ मांगी.(Photo: Aas Mohammed Kaif/ TwoCircles.net)
ईद के चांद को लेकर अक्सर कंफ्यूजन पैदा हो जाता है मगर इस बार कोई कन्फ्यूजन नही हुआ.देश भर में एक साथ चांद देखा गया और करोडों सर एक साथ सज़दे में झुक गए.(Photo: Aas Mohammed Kaif/ TwoCircles.net)
देशभर में ज्यादातर कब्रिस्तान ईदगाह के पास ही होते है और ईद की नमाज़ के तुरंत बाद मुसलमान कब्रिस्तान जरूर पहुंचते है.(Photo: Aas Mohammed Kaif/ TwoCircles.net)
नमाज़ के बाद मुसलमानों ने अपने दुनिया से चले गए अपनों को खिराजे अक़ीदत पेश की और उनकी दुआयें मग़फ़िरत की.(Photo: Aas Mohammed Kaif/ TwoCircles.net)
मीठी सेवँई खाने का सिलसिला दिन भर चलता रहा.बच्चों ने खूब मस्ती की(Photo: Aas Mohammed Kaif/ TwoCircles.net)

 


Support TwoCircles

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE