आसमोहम्मद कैफ़।Twocircles.net
भारत के लोकसभा चुनाव परिणाम में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी ने एक तरफा जीत हासिल की है.इस जीत को लेकर मुसलमानों और दलितों में आशंकाएं है.इस सबके बीच इस बार 25 मुस्लिम सांसद चुने गए है.इनमे उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 6 सांसद चुने गए है.यह सभी मुसलमानों के मामलों को प्रमुखता से उठाने के लिए जाने जाते हैं.इनमे 3 समाजवादी पार्टी से चुने गए है जबकि 3 बहुजन समाज वादी पार्टी के टिकट पर चुने जीते है.इनमे कई चर्चित नाम है जैसे रामपुर से आज़म खान,मुरादाबाद से एसटी हसन,संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, अमरोहा से कुँवर दानिश अली,ग़ाज़ीपुर से अफ़ज़ाल अंसारी, सहारनपुर से हाजी फजरूरह्मान.
इन सभी ने भाजपा के प्रत्याशियों को हराया है.आज़म खान,शफीक़उर्रहमान बर्क, एसटी हसन और अफ़ज़ाल अंसारी तो एक लाख से अधिक वोटों से जीते है.जबकि
उत्तर प्रदेश की सियासत के हिसाब से यह जीत महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इन की पहचान मुस्लिम समाज से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=9rFSlAV1ot0&feature=youtu.be