रमजान सभी इंसानों के लिए रहमत का महीना है : शाही इमाम पंजाब

जामा मस्जिद लुधियाना में हजारों मुस्लमानों को संबोधित करते हुए शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवीं।

TCN News

रोजेदारों ने जुम्मे की नमाज अदा कर विश्व शांति के  लिए दुआ मांगी लुधियाना, 24 मई (2019) : रोजेदारों ने आज शहर भर की विभिन्न मस्जिदों में रमजान के तीसरे जुम्मे की नमाज अदा की गई और विश्व शांति की दुआ की गई। फील्डगंज चौंक में स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद में इस मौके पर हजारों मुस्लमानों को संबोधित करते हुए पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने कहा कि रमजान का मुबारक महीना दुनिया भर के इंसानों के लिए रहमत है। इस पवित्र महीने में रोजदारों के साथ-साथ सभी इंसानों को अल्लाह ताआला का विशेष कर्म होता है। शाही इमाम ने कहा कि इस मुबारक महीने में एक नेकी करने के बदले में 70 नेकियों का सवाब मिलता है, अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगनें वालों की तौबा कबूल की जाती है। उन्होनें कहा कि रोजदारों को चाहिए कि वे चुगली जैसे गुनाहों से बचे। दूसरों का दिल दुखा कर खुदा की नाराजगी मोल ना लें। बल्कि रोजा रखने के बाद अपने गुनाहों की माफी मांगते रहा करें। शाही इमाम ने कहा कि अल्लाह ताआला बड़ा रहीम है और माफ करने वालों को पसंद करता है। अकड़ कर चलने वाले, घमंड करने वाले लोग खुदा को बिल्कुल भी पंसद नहीं है। वर्णनयोग है कि आज पवित्र रमजान शरीफ के मौके पर नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में आए रोजदारों ने सख्त गर्मी की परवाह ना करते हुए तेज धूप में बड़े ही सूकून सें नमाज अदा की और मस्जिदों के बाहर खुदा के नाम पर दान मांगने वालों को खूब दान दिया।


Support TwoCircles

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE