ईमानदारी : बैंक ने दिए 40 हजार रुपये ज्यादा, तो लौटाने पहुंच गए ताज मोहम्मद

आकिल हुसैन। Twocircles.net 

आज के इस दौर में ऐसे बहुत कम लोग मिलते हैं जो ईमानदारी को जिंदा रखें हुए हैं।‌ एक ऐसा ही मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। राजस्थान जोधपुर के पंजाब नेशनल बैंक फलोदी ब्रांच में ताज मोहम्मद नामक एक  बुजुर्ग व्यक्ति ने बैंक में 40 हज़ार रूपए वापस करके ईमानदारी की मिसाल कायम की हैं।


Support TwoCircles

राजस्थान के जोधपुर ज़िले के फलोदी तहसील के देदासरी गांव के रहने वाले ताज मोहम्मद  कुछ दिन पहले फलोदी स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकालने गए हुए थे।बैंक के कैशियर ने गलती से उन्हें 40 हजार रुपये ज़्यादा दे दिए थे। जब ताज मोहम्मद ने गांव पहुंचकर घर में पैसे चेक किए और हिसाब किया तो उसमें 40 हज़ार रुपए ज़्यादा निकले। इसके बाद उन्होंने गांव से वापस फलोदी आकर बैंक में इसकी जानकारी दी और  बैंक मैनेजर की मौजूदगी में कैशियर को 40 हज़ार रुपए वापस करे।

ताज मोहम्मद जैसे बुजुर्ग व्यक्ति ने पैसे वापस करके ईमानदारी की मिसाल कायम करी हैं। बैंक स्टाफ ने ताज मोहम्मद की ईमानदारी के बारे में सुनकर काबिले-तारीफ बताया। फलोदी पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच के मैनेजर ने ताज मोहम्मद को पैसे लौटाने के लिए धन्यवाद करते हुए उनकी ईमानदारी की तारीफ़ करी।

बैंक के बाहर भी लोगों ने ताज मोहम्मद द्वारा बैंक को पैसे लौटाने को लेकर उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही उनकी ईमानदारी की तारीफ़ भी करी। जीवन में रुपया पैसा कुछ भी मायने नहीं रखता, असली धन तो इंसान का ईमान है। आज भी समाज में ताज मोहम्मद जैसे लोग हैं जो ईमानदारी को बरकरार रखे हुए हैं।

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE