Home India News बिजनोर : लव जिहाद में जेल गए ‘शाकिब’ के विरुद्ध पुलिस...

बिजनोर : लव जिहाद में जेल गए ‘शाकिब’ के विरुद्ध पुलिस की चार्जशीट

स्टाफ़ रिपोर्टर। Twocircles.net

बिजनोर के जिस युवक शाकिब को बर्थडे पर अलग समुदाय की युवती को घर छोड़ने जाने के अपराध पर लव जिहाद का मामला बनाकर जेल भेज दिया गया था उसकी मां अब भीषण आर्थिक तंगी से जूझ रही है। हालात यह है कि शाकिब की मां संजीदा ने रो- रो लोगों से मदद मांगी है। 5 बच्चों की मां संजीदा के पति का इंतेक़ाल हो चुका है। संजीदा का कहना है कि उसके परिवार में कमाने वाला अकेला लडका जेल में है और अब उसके पास घर चलाने के खर्च के भी पैसे नही है।

http://twocircles.net/2020dec26/440396.html

बिजनौर पुलिस चर्चित लव जिहाद मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह वही मामला है जिस में युवक अपनी दोस्त को बर्थडे पार्टी के बाद उसके घर छोड़ने जा रहा था।  धामपुर थाना क्षेत्र में 15 दिसंबर को लव जिहाद के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था,इस प्रकरण में धामपुर क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपी गई थी,जिसके बाद बिजनौर कोर्ट में आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी हैं। दरअसल आरोपी बनाए गए युवक और युवती एकसाथ देर रात पास के गांव में बर्थ डे पार्टी से घर लौट रहे थे तभी  क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने उन दोनों को पकड़ लिया था।

बता दें कि 15 दिसंबर को बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के गांव बेरखेड़ा चौहान के रहने वाले अनिल ने पास के  गांव नसीरपुर के रहने वाले सोनू उर्फ शाकिब के ऊपर लव जिहाद व धर्म परिवर्तन का मुकदमा को दर्ज कराया था। अनिल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोपी युवक शाकिब पर युवती को अपना नाम सोनू  बताकर उसे धर्म परिवर्तन कराने और अपरहण कर ले जाने के खिलाफ धामपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। प्रकरण को लेकर धामपुर पुलिस ने 15 दिसंबर को आरोपी सोनू उर्फ शाकिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पुलिस के अनुसार इस प्रकरण को लेकर धामपुर क्षेत्राधिकारी ने जांच कर लव जिहाद के मामले में बिजनौर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।पुलिस ने 363,366,354 आईपीसी, 325 एससी एक्ट,पास्को एक्ट व धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।

एक और जहां लड़के के परिजनों ने पुलिस पर शाकिब को झूठे आरोप में जेल भेजे का आरोप लगाया था वहीं लड़की भी कह रही थी कि उन्हें कुछ लोगों ने चोर समझकर पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। दूसरी तरफ गांव का प्रधान इस बात का दावा कर रहा था कि आरोपी नसीरपुर में एक बर्थ डे पार्टी में गए थे। वहां उन्हें चोर पकड़ समझा और बाद में लव जिहाद जैसा मामला बना दिया गया।

 लड़की ने लड़के के पक्ष में बयान दिया था। लड़की ने  का कहना है  कि वे एक बर्थडे पार्टी से आ रहे थे। कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ा और चोर समझते हुए पुलिस को सौंप दिया। गांव किरारखेड़ी के ग्राम प्रधान इस्माइल का कहना है कि कुछ लोगों ने साकिब को चोरी के शक में पकड़ा और बाद में इसे लव जिहाद के रूप में दिखा दिया गया। वहीं पुलिस के अनुसार युवक पर आरोप है कि वह अलग धर्म का है और उसने अपना धर्म छुपाकर किशोरी को बहलाया-फुसलाया है।

जेल भेजे जाते समय भी किशोरी और उसकी मां ने लव जिहाद के आरोपों से इनकार किया था। बिजनौर पुलिस के अनुसार किशोरी के पिता की शिकायत पर मुस्लिम किशोर को गिरफ्तार किया गया था। शाकिब की मां का आरोप है पुलिस ने गलत तरीके से युवती की पिता पर दबाव बनाकर बयान दिलवाया है जबकि युवती और उसकी मां खुद इसे झूठा बताया है।