न्यूज डेस्क। Twocircles.net
असम विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो चुका हैं। बीजेपी गठबंधन ने यहां अपनी सत्ता को बरकरार रखा हैं। 126 विधानसभा सीटों में भाजपा को 60 सीटें मिली, वहीं उसकी सहयोगी दल असम गण परिषद ने 9 सीटों पर बाज़ी मारी। कांग्रेस के महाजोत गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस की झोली में महज़ 29 सीटें आई तो वहीं सहयोगी दल एआईयूडीएफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 सीटों पर कब्जा जमाया। बाकि 12 सीटों पर अलग-अलग दलों ने कब्जा जमाया।
पूर्वोत्तर के सबसे बड़े सूबे असम में मुस्लिम आबादी 34 फीसदी है। ऐसे में भाजपा ने 8 मुस्लिम प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा था। कांग्रेस ने 17 मुस्लिम प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था। वही कांग्रेस की सहयोगी दल एआईयूडीएफ ने 18 मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया था। बीजेपी के सब मुस्लिम प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा। वहीं कांग्रेस के 16 मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। एआईयूडीएफ के 15 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज करी। कुल मिलाकर 32 मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की हैं।
जीते हुए मुस्लिम प्रत्याशियों की सूची-
1- करीमगंज दक्षिण विधानसभा – कांग्रेस के सिद्दीक अहमद जीते
2- बदरपुर विधानसभा- एआईयूडीएफ के अब्दुल अज़ीज़ जीते
3- हैलाकांडी विधानसभा- एआईयूडीएफ के ज़ाकिर हुसैन लशकर जीते
4- कत्लीछेर्रा विधानसभा – एआईयूडीएफ के सुजामुद्दीन लश्कर जीते।
5- अल्गापुर विधानसभा- एआईयूडीएफ के निजामुद्दीन चौधरी जीते
6- सोनाई विधानसभा – करीमुद्दीन बारबुहैया एआईयूडीएफ के जीते
7- भारखोला विधानसभा- कांग्रेस के मिस्बाहुल इस्लाम जीते
8- कटीगोरा विधानसभा- कांग्रेस के खलील उद्दीन माजूमदार जीते
9- मनकाचर विधानसभा – एआईयूडीएफ के अमीनुल इस्लाम जीते
10- सलमारा दक्षिण- कांग्रेस के वाज़िद अली चौधरी जीते
11- डुबरी विधानसभा- एआईयूडीएफ के नज़रुल हक़ जीते
12- गौरीपुर विधानसभा- एआईयूडीएफ के निज़ानुर रहमान जीते
13- गोलकगंज विधानसभा- कांग्रेस के अब्दुस सुब्हान अली सरकार जीते
14- बिलासीपाड़ा पश्चिम विधानसभा- एआईयूडीएफ के बशीर अहमद जीते
15- बिलासपाड़ा पूर्वी विधानसभा- एआईयूडीएफ के शम्सुल हुदा जीते
16- अभायापुरी उत्तर विधानसभा- कांग्रेस के अब्दुल बातिन जीते
17- गोलपाड़ा पूर्व विधानसभा- कांग्रेस के अबुल कलाम राशिद आलम जीते
18- गोलपाड़ा पश्चिम विधानसभा- कांग्रेस के अब्दुल राशिद जीतें
19- जलेश्वर विधानसभा- कांग्रेस के आफताब उद्दीन जीते
20- बरपेटा विधानसभा- कांग्रेस के अब्दुल रहीम अहमद जीते
21- जनिया विधानसभा- एआईयूडीएफ के रफीकुल इस्लाम जीतें
22- बागभर विधानसभा- कांग्रेस के शेरमान अली अहमद जीते
23- सरूखेत्री विधानसभा- कांग्रेस के ज़ाकिर हुसैन जीतें
24- छेंगा विधानसभा- एआईयूडीएफ के अशरफुल हुसैन जीतें
25- छयगांव विधानसभा- कांग्रेस के रुकुबुद्दीन अहमद जीते
26- डलगांव विधानसभा- एआईयूडीएफ के मुजीबुर्रहमान जीते
27- लहारीघाट विधानसभा- कांग्रेस के आसिफ़ मोहम्मद नज़र जीतें
28- डींग विधानसभा- एआईयूडीएफ के अमीनुल इस्लाम जीते
29- रुपोहीहाट विधानसभा- कांग्रेस के नुरुलहुदा जीते
30- समागुरी विधानसभा- कांग्रेस के रकीबुल हुसैन जीतें
31- जमुनामुख विधानसभा- एआईयूडीएफ के सिराजुद्दीन अजमल जीतें