स्टाफ़ रिपोर्टर।Twocircles.net
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के उत्तराखंड के नैनीताल स्थित घर पर सोमवार को हिंदूवादी संगठन और भाजपा से जुड़े लोगों ने हमला कर दिया। सलमान खुर्शीद के आवास में तोड़फोड़ की और आगजनी की गई। इस मामले में बजरंग दल के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया हैं। सलमान खुर्शीद अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर पिछले कई दिनों से हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर हैं। ज्ञात हैं कि उन्होंने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है।
सलमान खुर्शीद अपनी नई किताब सनराइज ऑफ अयोध्या के प्रकाशन के बाद से ही भाजपा और तमाम हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर हैं। सोमवार दोपहर को नैनीताल के रामगढ़ में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बंगले पर हिंदूवादी संगठनों और भाजपा से जुड़े लोगों द्वारा आगजनी और पथराव किया गया। भाजपा और एक हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग सलमान खुर्शीद के आवास के बाहर पहुंचे।
नारेबाजी कर उन्होंने खुर्शीद का पुतला भी आग के हवाले कर दिया। इसी बीच प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सलमान खुर्शीद के आवास पर पथराव कर दिया और तोड़फोड़ भी करनी शुरू कर दी। पथराव और तोडफोड कर रहे उपद्रवियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के आवास को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे।
सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर की देखभाल करने वाले सुंदर राम के अनुसार सोमवार को दोपहर 2 बजे के करीब 20 से अधिक लोग भाजपा का झंडा लेकर आए और उन लोगों ने जोरदार नारेबाजी की। फिर आवास में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। साथ ही सुंदर राम ने यह भी आरोप लगाया है कि उन लोगों ने वहां मौजूद उनके परिवार के साथ अभ्रद व्यवहार भी किया। सुंदर राम ने यह भी आरोप लगाया है कि उन लोगों ने काम करने वाली स्थानीय महिलाओं से गाली गलौच करी।
केयर टेकर सुंदर राम की तहरीर पर सतखोल थाने में मामला दर्ज किया गया हैं। इस मामले पर कुमाऊं
डीआईजी नीलेश आनंद ने मीडिया से बताया कि बजरंग दल के राकेश कपिल और 20 अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सलमान खुर्शीद ने खुद ही फेसबुक पर इस घटना से जुड़ी तस्वीरें साझा की हैं। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने लिखा कि ,’मुझे उम्मीद थी कि मैं अपने उन दोस्तों के लिए ये दरवाजे खोलूंगा जिन्होंने सवाल उठाए हैं। लेकिन क्या मैं अभी भी यह कहना गलत हूं कि यह हिंदुत्व नहीं हो सकता’? उन्होंने आगे लिखा कि तो अब ऐसी बहस है। शर्म बहुत अप्रभावी शब्द है। इसके अलावा मुझे अब भी उम्मीद है कि हम एक दिन एक साथ तर्क कर सकते हैं और असहमत होने पर सहमत हो सकते हैं।
कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने इस घटना को शर्मनाक बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सलमान खुर्शीद एक राजनेता हैं। जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को गौरवान्वित किया है और हमेशा घरेलू स्तर पर देश के एक उदारवादी, मध्यमार्गी और समावेशी दृष्टिकोण को व्यक्त किया है। हमारी राजनीति में असहिष्णुता के बढ़ते स्तर की सत्ता में बैठे लोगों को निंदा करनी चाहिए।
सलमान खुर्शीद ने हाल हीं में आई अपनी किताब ‘‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’’ में कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी समूहों बोको हरम और आईएसआईएस से की है। जिसके बाद से लगातार वे भारतीय जनता पार्टी और हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने इस किताब पर बैन लगाने की भी मांग की है। हैदराबाद से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सलमान खुर्शीद की नई किताब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।
इसी किताब को लेकर सलमान खुर्शीद के ख़िलाफ़ दिल्ली, मुंबई और जयपुर में पुलिस शिकायतें भी दर्ज कराई गई हैं। वकील भरत शर्मा ने जयपुर कोतवाली थाने में खुर्शीद की किताब के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 और 295 के तहत शिकायत कराईं हैं। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेता राम कदम ने भी सलमान खुर्शीद के ख़िलाफ़ उनकी किताब को लेकर मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज कराई हैं।