विधानसभा चुनाव का ऐलान, यूपी में इस दिन यहां पड़ेगी वोट

स्पेशल डेस्क।Twocircles.net

देश के पांच राज्यों मे होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड,गोवा और मणिपुर शामिल हैं। तारीखों के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक गया हैं। यूपी में सात चरणों में चुनाव कराएं जाएंगे और 10 मार्च को मतगणना होंगी। इस ऐलान के साथ ही प्रदेश भर में आचार संहिता लागू हो गई हैं।


Support TwoCircles

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022

प्रथम चरण

अधिसूचना – 14 जनवरी 
नामांकन की आखिरी तारीख – 21 जनवरी
नामांकन की जांच – 24 जनवरी
नाम वापसी – 27 जनवरी
मतदान – 10 फरवरी 
ज़िले – शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, गौतमबुद्ध नगर और अलीगढ़।

दूसरा चरण

अधिसूचना – 21 जनवरी 
नामांकन की आखिरी तारीख – 28 जनवरी
नामांकन की जांच – 29 जनवरी
नाम वापसी – 31 जनवरी
मतदान – 14 फरवरी 
ज़िले – सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर।

तीसरा चरण

अधिसूचना- 25 जनवरी 
नामांकन की आखिरी तारीख- 1 फरवरी
नामांकन की जांच- 2 फरवरी
नाम वापसी- 4 फरवरी
मतदान- 20 फरवरी
ज़िले – कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर।

चौथा चरण

अधिसूचना- 27 जनवरी 
नामांकन की आखिरी तारीख- 3 फरवरी
नामांकन की जांच- 4 फरवरी
नाम वापसी- 7 फरवरी
मतदान- 23 फरवरी
ज़िले – पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा।

पांचवा चरण

अधिसूचना- 1 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 8 फरवरी
नामांकन की जांच- 9 फरवरी
नाम वापसी- 11 फरवरी
मतदान- 27 फरवरी
ज़िले – श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज।

छठवां चरण

अधिसूचना- 4 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 11 फरवरी
नामांकन की जांच- 14 फरवरी
नाम वापसी- 16 फरवरी
मतदान- 3 मार्च
ज़िले – बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया।

सातवां चरण

अधिसूचना- 10 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख- 17 फरवरी
नामांकन की जांच- 18 फरवरी
नाम वापसी- 21 फरवरी
मतदान- 7 मार्च
ज़िले – आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र।

उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है। उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन ने भारी भरकम बहुमत हासिल किया था। गठबंधन ने 325 सीटें जीती थीं। वहीं कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव में लड़ी तत्कालीन सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को 47 सीटें प्राप्त हुईं थीं। वहीं कांग्रेस ने 7 सीट जीती थी। मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी के उसके खाते में 19 सीटें आईं थीं। चुनाव परिणाम के बाद 19 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थीं।

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE