स्टाफ रिपोर्टर। Twocircles.net
महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार को मुस्लिम सूफ़ी संत ख्वाजा सैय्यद ज़रीफ चिश्ती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद चार अज्ञात हमलावर मुस्लिम सूफ़ी की गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस इस मामले में मृतक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, पुलिस के मुताबिक इस हत्या में ड्राइवर भी शामिल था। घटना के खुलासे को लेकर पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी हत्या की वज़ह सामने नहीं आई है।
घटना मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर येवला के चिंचोड़ी में एमआईडीसी इलाके की है। जहां एक खुलें प्लाट में शाम लगभग 7 बजें 35 वर्षीय मुस्लिम सूफी संत ख्वाजा सैय्यद ज़रीफ चिश्ती के सिर पर गोली मारकर चार लोगों ने हत्या कर दी। मृतक ख्वाजा सैय्यद ज़रीफ चिश्ती अफगानिस्तान का रहने वाला था। क़रीब पांच साल पहले सैय्यद ज़रीफ चिश्ती भारत आया था। स्थानीय लोग उन्हें सूफी बाबा कहकर पुकारते थे।
Zinda Wali Ke Chehra aisa hai jo log dehke hath chumne lage, Khwaja Zarif baba, janam fida e haideri ya ali pic.twitter.com/fXNKhwG5WC
— Zarif Baba, Khwaja Syed Zarif Chishti (@ZarifBabaa) July 3, 2022
पुलिस ने येवला थाने में हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक ज़रीफ चिश्ती के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ड्राइवर भी हत्या में शामिल हैं। ड्राइवर से पुलिस बाकी हत्यारों के बारे में पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने अन्य तीन हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला हैं ताकि कोई सुराग मिल सकें।
पुलिस की शुरुआती जांच में प्रापर्टी विवाद का मामला सामने आया है और प्रापर्टी को लेकर विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। सैयद चिश्ती पिछले कई सालों से येवला में रह रहे थे। मामले में जमीन विवाद की भी संभावना है। अफगानी नागरिक होने कारण वे अपने नाम पर जमीन नहीं खरीद कर सकते थे इसलिए उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से संपत्ति बनाई थी। इसके अलावा पुलिस लेन-देन के मामले में हत्या की आशंका जता रहीं हैं। पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में किसी भी धार्मिक एंगल से इनकार किया है। पुलिस को शक है कि किसी नजदीकी ने ही सूफी सैयद चिश्ती की हत्या की है।
khwaja banda nawaz Dargah
Gesudaraz Gulbarga Sharif
Syed Zarif Chishti
Zinda Wali, Sufi Saint, Leader Of Chishti Sisila
Zarif Chishti
Zarif baba
Garib Nawaz Moinuddin Chishti Ajmer Ka Dada pir
#ZarifBaba #SyedZarifChishti #KhwajaZarifbaba
?ज़रीफ बाबा ? ZARIF BABA pic.twitter.com/A3NHhCJLAL— Zarif Baba, Khwaja Syed Zarif Chishti (@ZarifBabaa) June 15, 2022
नासिक ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल ने मीडिया से बताया कि हमलावर जिस एसयूवी गाड़ी को लेकर भागे थे उसको बरामद कर लिया गया है। धर्मगुरु के ड्राइवर ने ही गोली मारी है ऐसी शंका है बाकि अभी मामले की जांच चल रही है। कुछ संदिग्ध से पूछताछ चल रही है। हत्यारों की तालाश ज़ारी है। मुस्लिम सूफ़ी सैयद चिश्ती की हत्या ऐसे वक्त की गई है, जब महाराष्ट्र के अमरावती में एक मेडिकल संचालक उमेश कोल्हे की गला रेतकर हत्या की गई।