यूपीएससी परिणाम : इस बार 22 मुस्लिम प्रतिभागियों को मिली कामयाबी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित कर दिया है। बिजनौर की श्रुति शर्मा ने यूपीएससी टॉप किया है। यूपीएससी परीक्षा में 22 मुस्लिम परीक्षार्थियों का भी चयन हुआ है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आरसीए की छात्रा अरीबा नोमान 109 रैंक लाकर मुस्लिम समुदाय में अव्वल रहीं। हालांकि पिछले वर्ष 31 मुस्लिम परीक्षार्थियों का यूपीएससी में चयन हुआ था लेकिन इस बार यह आंकड़ा कम रहा।


Support TwoCircles

यूपीएससी परीक्षा 2021 में मुस्लिम समुदाय में सुल्तानपुर की रहने वाली अरीबा नोमान ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा मोहम्मद सुबूर ख़ान ने 125वीं रैंक, सैय्यद मुस्तफा हाशमी ने 162वी रैंक, अफ्फान अब्दुस समद ने 274वीं रैंक, अरशद मोहम्मद ने 276वी रैंक, मोहम्मद साकिब आलम ने 279 रैंक, असरार अहमद ने 287 रैंक, मोहम्मद अब्दुल रऊफ ने 309 रैंक हासिल की।

इसके अलावा नाजिश उमर अंसारी को 344 रैंक प्राप्त हुई तो वहीं फैसल ख़ान को 364 रैंक, शुमैला चौधरी को 368 रैंक, महविश को 386 रैंक, मोहम्मद कमरूद्दीन ख़ान को 414 रैंक, मोहम्मद साबिर को 419 रैंक, फैसल रज़ा को 441 रैंक, मासूम रज़ा ख़ान को 457 रैंक, आसिफ़ ए को 464 रैंक, तहसीन बानू को 482 रैंक, शेख मोहम्मद ज़ाकिर को 496 रैंक, मोहम्मद सिद्दीक शरीफ़ को 516 रैंक, मोहम्मद शौकत अज़ीम को 545 रैंक, अनवर हुसैन को 600 रैंक हासिल हुई।

यूपीएससी 2021 में चयनित हुए 22 मुस्लिम उम्मीदवारों में से 11 उम्मीदवार जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की आरसीए के छात्र रहें हैं। इसमें अरीबा नोमान के अलावा मोहम्मद सुबूर ख़ान, मोहम्मद साकिब आलम, नाजिश उमर अंसारी, शुमैला चौधरी, महविश अब्दुल करीम, मोहम्मद कमरूद्दीन ख़ान, फैसल‌ रज़ा, मासूम रज़ा ख़ान, शेख मोहम्मद ज़ाकिर, अनवर हुसैन‌ शामिल हैं। इसके अलावा यूपीएससी 2021 की टापर श्रुति शर्मा भी जामिया आरसीए की छात्रा रहीं हैं।

यूपीएससी 2021 की परीक्षा में कुल 685 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इस बार परीक्षा परिणाम में टाप 3 रैंक पर लड़कियों ने कब्ज़ा जमाया। पहले स्थान पर बिजनौर की श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल आई हैं. इसके बाद, गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है।‌

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE