देश के किसी भी आईपीएस अफ़सर पर कोई आपराधिक मुक़दमा नहीं —एनसीआरबी

TwoCircles.net News Desk

नई दिल्ली : देश में अपराध के आंकड़ों का रखरखाव करने के लिए ज़िम्मेदार संस्था नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) का दावा है कि पूरे देश में किसी भी आईपीएस अफ़सर पर कोई आपराधिक मुक़दमा दर्ज नहीं है.


Support TwoCircles

एनसीआरबी के उप निदेशक ए.मोहन कृष्ण ने यह बात आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर द्वारा गृह मंत्रालय से मांगी गयी सूचना के जवाब में कहा है.

बताते चलें कि नूतन ठाकुर ने इस संबंध में सूचना के लिए गृह मंत्रालय

में आरटीआई का आवेदन दिया था. गृह मंत्रालय ने उनके इस आरटीआई आवेदन को एनसीआरबी को ये कहते हुए हस्तांतरित कर दिया था कि गृह मंत्रालय के पास आईपीएस अफ़सरों पर आपराधिक मुक़दमों की सूचना नहीं है.

इस पूरे मामले में नूतन ठाकुर का कहना है कि, यह जवाब देश में आपराधिक आंकड़ों के रखरखाव की बुरी स्थिति को दर्शाता है. जहां इन अफ़सरों पर तमाम मुक़दमें हैं, लेकिन आंकड़े रखने के लिए ज़िम्मेदार संस्था इनसे अनभिज्ञ है.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE