सहारनपुर : सस्ते ​कोचिंग सेंटर और कर्ज़ के भरोसे के साथ आए राहुल गांधी

आस मोहम्मद कैफ, TwoCircles.net

सहारनपुर​: ​मसूद परिवार के गढ़ गंगोह पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां मंच से युवाओं और किसानों पर फोकस करते हुए युवाओं के लिए घोषणापत्र जारी किया और किसानों को आश्वासन दिया कि यदि उत्तर प्रदेश में गठबंधन की सरकार आयी तो उत्तर प्रदेश को दुनिया का फूड बाजार बना देंगे​.​


Support TwoCircles


युवाओं के लिए राहुल ने​​ यूपी में हाईक्लास कोचिंग सेंटर खोलने का वादा किया, जिनमें पढ़कर गरीब और किसान का बेटा और बेटी भी आईआईएम जैसे संस्थानों में एडमिशन ले सकेंगे.​

राहुल गांधी यहां सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट पर कांग्रेस से मैदान में उतरे इमरान मसूद के भाई नोमान मसूद के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे​.​ गंगोह कस्बे के आलम रोड पर एक भट्ठे के मैदान में जब राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उतरा तो उस समय उन्हें सुनने वाले मैदान की ओर पहुंच ही रहे थे.​ ​​​लोगों को लग​ ही​
रहा था कि राहुल समय से लेट पहुंचेंगे लेकिन वह ठीक समय पर पहुंच गए और बिना किसी औपचारिकता के सभा में आए लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए सभी प्रत्याशियों का नाम बोला और लोगों को नमस्कार किया​.

हिन्दी कवि शमशेर बहादुर सिंह की रचना ​’​मैं हिंदू उर्दू का ​दोआब हूं​,​ मैं वह आईना हूं जिसमें आप हैं​’, कहते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारा गठबंधन यूपी के भविष्य का आईना है. इस आईने में यूपी के युवाओं और महिलाओं और सभी को अपना चेहरा दिखाई देगा. राहुल गांधी ने कहा, ‘अखिलेश और मैं मिलकर उत्तर प्रदेश को बदलने का काम करेंगे. अखिलेश जी ने अच्छा काम किया, हम उनकी पूरी मदद करेंगे.’

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी करके रोजगार छीना है और मेक इन इंडिया का नारा देते हैं​.​ हम सहारनपुर को मेड इन चाईना से टक्कर देंगे और मेड इन सहारनपुर का नारा देंगे​.​ उन्होंने कहा, ‘सरकार उत्तर प्रदेश में हाईक्लास कोचिंग सेंटर खोलेगी. गरीब और मजदूरों के बच्चे महंगी कोचिंग की फीस नहीं दे पाते और इन कोचिंग में पढ़कर वह भी आईआईएम जैसे देश के संस्थानों में पढ़ेंगे. नरेंद्र मोदी ने सहारनपुर के विश्वविख्यात काष्ठ कला उद्योग को झटका दिया है, हम उसे बढ़ावा देंगे और इन कारखानों में काम करने वाले युवाओं को लोन देंगे ताकि वह अपनी यूनिट के सपने को पूरा कर सकें.’ मंच से राहुल ने इमरान मसूद की तारीफ भी की.

राहुल के निशाने पर एक बार फिर भाजपा​ ​और आरएसएस ​​रहे.​ उन्होंने कहा, ‘भाजपा​ ​और आरएसएस के लोग यूपी​ को​ तोड़ना चाहते हैं​.​ ये धर्म, जाति के नाम पर लोगों को को लड़ाना चाहते हैं​. हमें इनके मकसद को पूरा नहीं होने देना है​.​ ये क्रोध और तोड़ने की राजनीति करते हैं​.​’

राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारी सरकार मोहब्बत की सरकार होगी​.​ ये सरकार सबको आगे बढ़ाने का काम करेगी​.​ सपा-कांग्रेस सरकार युवा और किसानों को आगे बढ़ाने के हर संभव प्रयास करेगी​.’​ राहुल ने कहा, ‘हम युवाओं को रोज़गार उपलब्ध करवाएंगे​.​ इससे उनकी ज़िंदगी में बदलाव लाने के प्रयास करेंगे​.​ हमारा फोकस किसान और युवाओं पर रहेगा​.​’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा, ‘केंद्र सरकार मेक इन इंडिया की बात करती है​.​ दूसरी तरफ नोटबंदी से नुकसान मज़दूरों को हुआ है​.​ 8 नवम्बर को मोदी जी को बैठे-बैठे आइडिया आया और 85 फीसदी नोटबंद कर दिया और कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं​.​ कारखानों में काम करने वालों के पेट पर लात मारी​.​ उन्हें लाइन में खड़ा कर दिया​.​ देश के सबसे बड़े 50 परिवारों को छूट दे दी​.’​

राहुल गांधी की यह रैली मुख्य तौर पर किसानों और निम्न आय वर्ग के लोगों पर केन्द्रित रही. राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी माल्या जैसे बड़े लोगों को लोन देते हैं, हम युवाओं को, किसानों, गरीबों को लोन देंगे. Made in China के खिलाफ Made in Saharanpur लेकर आएंगे.’

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE