TwoCircles.net Staff Reporter
नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाला खर्च आपके होश उड़ा देगा. हालांकि यह खर्च सिर्फ़ एक विभाग का है और ये जानकारी भी मुकम्मल नहीं है.
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने लखनऊ की आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर को उपलब्ध कराई गई सूचना में बताया है कि वर्ष 2015 तथा 2016 में उसके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कुल 34.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. इनमें वर्ष 2015 का 16.40 करोड़ तथा वर्ष 2016 का 18.10 करोड़ खर्च शामिल है.
जन सूचना अधिकारी बनमाली नायक द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2017 में मंत्रालय के खर्च की अंतिम गणना अभी नहीं हुई है.
जन सूचना अधिकारी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह सिर्फ़ आयुष विभाग का खर्च है और योग दिवस पर हुआ पूरा खर्च उपलब्ध नहीं है. उन्होंने इन खर्चों से जुड़े पत्रावली के नोटशीट और अभिलेख सैकड़ों पृष्ठों में होने के आधार पर देने से मना कर दिया.
बताते चलें कि ये जानकारी आधी-अधूरी है और देश की जनता को दिग्भ्रमित करने वाली है. क्योंकि इससे पूर्व इसी आयुष मंत्रालय ने राज्यसभा संसद में जो सूचना उपलब्ध कराई, वो इससे काफी अलग दिखाई पड़ती है.
आयुष राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने साल 2015 के जुलाई महीने में राज्यसभा को जानकारी दी कि 21 जून 2015 को हुए योग आयोजन के विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय, दूरदर्शन और आकाशवाणी के माध्यम से प्रचार पर 828.43 लाख रुपये खर्च किए गए, जबकि राजपथ पर आयोजन के लिए व्यवस्था करने पर 758.53 लाख रुपये खर्च हुए.
उन्होंने बताया कि मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा देश के प्रत्येक ज़िले में योग शिविरों का आयोजन करने और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए सरकारी संस्थाओं और गैर-सरकारी संगठन को एक-एक लाख रुपये की दर से वित्तीय सहायता दी गई. इस कार्य में कुल 670 लाख रुपये खर्च हुए. इसके अलावा मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा साझा योग प्रोटोकॉल पर फिल्म और पुस्तिका बनाने के लिए 34.80 लाख रुपये खर्च हुए. यानी इस प्रकार देखा जाए तो साल 2015 में कुल 22.91 करोड़ रूपये खर्च हुए, जबकि आरटीआई के जवाब में आयुष मंत्रालय का कहना है कि वर्ष 2015 में 16.40 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं.
वहीं एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में नाइक ने 2015 में ही बताया था कि 21 जून को राजपथ पर योग आयोजन और 21 व 22 जून को नई दिल्ली के ही विज्ञान भवन में योग पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन पर कुल 17.70 करोड़ रुपये खर्च हुए. साथ ही विदेश मंत्रालय ने 190 से अधिक देशों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जिन पर 8 करोड़ रुपये खर्च हुए.