उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुस्लिम विधायकों का आंकड़ा 2017 के मुकाबले में मामूली अंको में बढ़ा है। इस बार 36 मुस्लिम चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं, पिछले विधानसभा चुनाव में यह संख्या 25 थी। यह सभी 36 मुस्लिम विधायक समाजवादी पार्टी के गठबंधन से चुनाव जीतकर पहुंचे हैं।
स्टाफ रिपोर्टर। Two circles.net
आज़म ख़ान
आज़म ख़ान रामपुर से 10वीं बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। आज़म ख़ान रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद भी हैं। जेल में रहते हुए आज़म ख़ान ने बीजेपी के अक्षय सक्सेना को 54,862 वोटों से चुनाव हराया। आज़म ख़ान को कुल 1,30,528 वोट प्राप्त हुए
अब्दुल्ला आज़म
अब्दुल्ला आज़म रामपुर की स्वार विधानसभा से चुनावी जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आज़म ने 60,884 वोटों से बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल के प्रत्याशी हैदर अली खान को चुनाव हराया। अब्दुल्ला आज़म को 1,25,797 मत प्राप्त हुए।
अब्बास अंसारी
मऊ विधानसभा से सपा के सहयोगी दल सुभासपा से प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को 37,785 वोटों से चुनाव हराकर जीत दर्ज की। अब्बास अंसारी को 1,23,670 वोट मिले। अब्बास अंसारी मऊ के पांच बार के विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे हैं।
कमाल अख्तर
मुरादाबाद की कांठ विधानसभा से सपा प्रत्याशी कमाल अख्तर ने 1,34,181 वोट पाकर बीजेपी के राजेश कुमार सिंह को 43,128 मतो से चुनाव हराया। कमाल अख्तर हसनपुर से भी एक बार विधायक रह चुके हैं।
नाहिद हसन
पश्चिम यूपी की हाई-प्रोफाइल सीट कैराना में सपा के नाहिद हसन ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। सपा के नाहिद हसन ने भाजपा की मृगांका सिंह को 25,887 वोटों से मात दी। सपा के नाहिद हसन को 1,30,802 वोट मिले। वहीं, मृगांका सिंह को 1,04,705 वोट मिले।
हाजी इरफान सोलंकी
समाजवादी पार्टी के हाजी इरफान सोलंकी ने कानपुर की सीसामऊ विधानसभा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। इरफान सोलंकी ने बीजेपी प्रत्याशी सलिल विश्नोई को 12 हज़ार 321 वोटों से चुनाव हराकर जीत दर्ज की। इरफान सोलंकी को 78 हज़ार 851 मत प्राप्त हुए तो वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के सलिल विश्नोई को 66 हज़ार 530 वोट मिले।
इकबाल महमूद
संभल विधानसभा से पांच बार के विधायक सपा के इकबाल महमूद ने बीजेपी प्रत्याशी राजेश सिंघल को 41,488 वोटो के अंतर से चुनाव हराया। इकबाल महमूद को 1,06,653 मत प्राप्त हुए।
आशु मलिक
सपा के सहारनपुर देहात से प्रत्याशी आशु मलिक ने भाजपा प्रत्याशी जगपाल सिंह को 30,760 वोट से चुनाव हराया। आशु मलिक को 1,06,716 वोट प्राप्त हुए।
जियाउद्दीन रिज़वी
सिकंदरपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जियाउद्दीन रिज़वी ने 11,855 वोटों से बीजेपी के संजय यादव को चुनाव हराया। जियाउद्दीन रिज़वी को 75,222 वोट प्राप्त हुए।
गुलाम मोहम्मद
सपा के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दाल के सिवालखास विधानसभा से प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद ने भारतीय जनता पार्टी के मनिंदर पाल 9,182 वोटों के अंतर से चुनाव हराया। गुलाम मोहम्मद को 1,01,749 वोट प्राप्त हुए तो वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के मनिंदर पाल को 92,567 वोट मिले।
नवाब जान
मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा विधानसभा से सपा प्रत्याशी नवाब जान ने बीजेपी के अजय प्रताप सिंह को 19,684 वोटों से चुनाव हराया। नवाब जान को 1,34,391 मत प्राप्त हुए थे।
अशरफ़ अली खान
शामली विधानसभा की हाट सीट थानाभवन से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी अशरफ अली खान ने योगी सरकार में गन्ना मंत्री रहे सुरेश राणा को 10,289 वोटों के अंतर से चुनाव हराया। थाना भवन सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राणा को 72080 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि रालोद प्रत्याशी अशरफ अली खां ने 82566 वोट हासिल किए हैं।
अरमान ख़ान
लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरमान ख़ान ने भारतीय जनता पार्टी के अंजनी श्रीवास्तव को 8,184 वोटों के अंतर शिकस्त दी। अरमान ख़ान को 1,24,497 वोट प्राप्त हुए।
आलमबदी
आजमगढ की महत्वपूर्ण सीट निज़ामाबाद से आलमबदी पांचवी बार विधायक चुने गए हैं। सपा उम्मीदवार आलम बदी ने बीजेपी उम्मीदवार मनोज यादव को 34,187 वोटों से हराया। आलम बदी को 79835 वोट प्राप्त हुए।
तस्लीम अहमद
बिजनौर की नजीबाबाद विधानसभा से तस्लीम अहमद तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। तस्लीम अहमद ने बीजेपी प्रत्याशी राजा भारतेंद्र सिंह को 23,803 वोटों के अंतर से चुनाव हराया हैं। तस्लीम अहमद को 1,02,321 वोट प्राप्त हुए हैं।
मोहम्मद नासिर
मुरादाबाद देहात विधानसभा से मोहम्मद नासिर ने बीजेपी प्रत्याशी को 56,848 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। विजयी हुए मोहम्मद नासिर को 1,42,972 मत प्राप्त हुए।
रफीक अंसारी
मेरठ विधानसभा से सपा के रफीक अंसारी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। रफीक अंसारी ने बीजेपी के कमल दत्त शर्मा को 26,065 वोटों के अंतर से हराया। रफीक अंसारी को 1,06,395 मत प्राप्त हुए।
जियाउर रहमान
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान ने बीजेपी के कमल प्रजापति को 43, 162 वोटों के अंतर से हराया। जियाउर रहमान को कुल 1,25,792 वोट प्राप्त हुए। सपा प्रत्याशी जियाउर रहमान संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर रहमान बर्क के पोते हैं।
महबूब अली
अमरोहा विधानसभा से सपा के महबूब अली ने लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की है। महबूब अली ने 71,036 वोटों के बड़े अंतर से बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह को चुनाव हराया। महबूब अली को 1,28,735 वोट प्राप्त हुए।
उमर अली ख़ान
सहारनपुर की बेहट विधानसभा में सपा प्रत्याशी उमर अली ख़ान ने 37,880 वोटों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी नरेश सैनी के विरुद्ध जीत दर्ज की। उमर अली को कुल 1,34,513 वोट प्राप्त हुए।
शहज़िल इस्लाम
भोजीपुरा से सपा प्रत्याशी शहज़िल इस्लाम ने बीजेपी के बहोरन लाल मौर्य को 9,409 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। शहज़िल को कुल 1,19,402 वोट प्राप्त हुए।
मोहम्मद फहीम
मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद फहीम तीसरी बार विधायक चुने गए हैं। मोहम्मद फहीम ने बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी को 7,610 वोटों के अंतर से चुनाव हराया। मोहम्मद फहीम को कुल 95,338 वोट प्राप्त हुए।
नसीर अहमद ख़ान
रामपुर की चमरौआ विधानसभा पर नसीर अहमद ख़ान ने 34,290 वोटों के अंतर से दोबारा जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के मोहन कुमार लोधी को चुनाव हराया हैं। नसीर अहमद ख़ान को 1,00,976 मत प्राप्त हुए हैं।
सैय्यदा खातून
डुमरियागंज विधानसभा से सपा प्रत्याशी सैय्यदा खातून ने बीजेपी के राघवेन्द्र प्रताप सिंह को 771 मतों के मामूली अंतर से चुनाव हराया। सैयदा खातून को 85,098 वोट जबकि राघवेंद्र प्रताप सिंह को 84,327 वोट मिले।
नफीस अहमद
आजमगढ की गोपालपुर विधानसभा से नफीस अहमद ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। सपा उम्मीदवार नफीस अहमद ने भाजपा के सत्येंद्र राय को 24,307 वोटों के अंतर से चुनाव हराया। नफीस अहमद को कुल 84401 वोट प्राप्त हुए।
मोहम्मद हसन रूमी
कानपुर की कैंट विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद हसन रूमी ने बीजेपी के रघुनंदन भदौरिया को 19,987 वोटों के अंतर से चुनाव हराया। हसन रूमी को 94,729 मत प्राप्त हुए।
शाहिद मंज़ूर
मेरठ की किठौर विधानसभा से शाहिद मंज़ूर ने पांचवीं बार जीत दर्ज की। सपा उम्मीदवार शाहिद मंज़ूर ने बीजेपी प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी को 2,180 वोटों के अंतर से चुनाव हराया। यहां से शाहिद मंज़ूर को कुल 1,07,104 वोट प्राप्त हुए।
सुहेब अंसारी
समाजवादी पार्टी से गाजीपुर की मोहम्दाबाद विधानसभा से प्रत्याशी सुहेब अंसारी ने बीजेपी प्रत्याशी अल्का राय को
18,759 वोट के अंतर से चुनाव हराकर जीत दर्ज की। सुहेब अंसारी को 1,11,443 वोट प्राप्त हुए। सुहेब अंसारी मऊ के पूर्व विधायक राबिन हुड मुख्तार अंसारी के भतीजे हैं। इसी सीट से सुहेब अंसारी के पिता सिबगतुल्लाह अंसारी भी दो बार विधायक रह चुके हैं।
अताउर रहमान
बहेड़ी से सपा प्रत्याशी अताउर रहमान ने 3,355 वोटों से बीजेपी के छत्रपाल सिंह को चुनाव हराया। अताउर रहमान को 1,24,145 मत प्राप्त हुए।
जाहिद बेग
भदोही विधानसभा से सपा प्रत्याशी जाहिद बेग ने 4,885 वोटों के अंतर से बीजेपी के रवींद्र त्रिपाठी को चुनाव हराया। जाहिद बेग को
1,00,738 मत प्राप्त हुए।
नादिरा सुल्तान
कासगंज की पटियाली विधानसभा पर आजम खान के भांजे की बहू और सपा प्रत्याशी नादिरा सुल्तान ने भाजपा प्रत्याशी और तीन बार के विधायक ममतेश शाक्य को 6,202 वोट से हराया सपा प्रत्याशी नादिरा सुल्तान को 91,438 वोट मिले और भाजपा प्रत्याशी ममतेश शाक्य को 87,436 वोट मिले।