Home India Politics मेरठ में ढाई साल के शादान की दरिंदगी से हत्या, कुकर्म की...

मेरठ में ढाई साल के शादान की दरिंदगी से हत्या, कुकर्म की आशंका

आस मोहम्मद कैफ, TwoCircles.net

मेरठ: कोतवाली के इमलियान मोहल्ले से बुधवार को ढाई साल के बच्चे का अपहरण कर उसका कत्ल कर दिया गया. बच्चे की लाश गुरुवार शाम को मुंडाली थानाक्षेत्र के मेघराजपुर गांव के जंगल में गन्ने के खेत में मिली. बच्चे की पहचान के बाद पुलिस के होश उड़ गए. आनन-फानन में इमलियान मोहल्ले में कई थानों की फोर्स और पीएसी तैनात कर दी गई. आक्रोश को देखते हुए एसपी सिटी खुद मौके पर पहुंच गए. बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने कालोनी में ही लगे कैमरों की जांच की तो एक संदिग्ध बच्चे का अपहरण कर ले जाते हुए दिखाई दिया. रात को ही बच्चे का पोस्टमार्टम भी कराया गया.

हापुड़ अड्डे पर होटलवाली गली मोहल्ला इमलियान निवासी सरताज का प्लम्बिंग का काम है. सरताज का बड़ा बेटा शमी(5) और छोटा बेटा शादान(2.5) दोनों ही बुधवार दोपहर को मोहल्ले में ही खेल रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात ने शादान का अपहरण कर लिया. परिजनों को जब शादान नहीं मिला तो उसकी खोजबीन हुई. कुछ पता नहीं चला तो कोतवाली में तहरीर और बच्चे की फोटो दी गयी. इसके बावजूद पुलिस ने तलाश नहीं की. गुरुवार शाम को एक बच्चे का शव मुंडाली थानाक्षेत्र के गांव मेघराजपुर में जबर सिंह के गन्ने के खेत में पड़ा मिला. पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद बच्चे की पहचान शादान के रूप में हुई. आला अधिकारियों को सूचना दी गई और शव को मुर्दाघर के लिए भेजा गया.

मामला तूल पकड़ने के चलते आला अधिकारियों ने आठ थानों की पुलिस और भारी पीएसी बल को इमलियान मोहल्ले में तैनात कर दिया. बच्चे के परिजनों से बातचीत की गई. एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कालोनी व आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी. छानबीन में एक अधेड़(आयु करीब 40-45) शादान को ले जाते हुए दिखाई दिया. करीब पांच मिनट तक आरोपी मोहल्ले में ही दिखाई दे रहा है, लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं आ रहा. परिवार में मातम पसर गया और शादान की मां परवीन रोते हुए बार-बार बेहोश होती रही. एसपी सिटी के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. हालांकि रात तक हत्यारोपी के बारे में पुलिस कोई जानकारी नहीं जुटा पाई.

मुंह में भरी थी मिट्टी, गाल पर निशान

पुलिस जब जबर सिंह के खेत में पहुंची तो शादान का शव मिला. बच्चे के मुंह में मिट्टी भरी हुई थी. गाल पर निशान भी बना हुआ था. माना जा रहा है कि ये काटने का निशान है. कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे, ऐसे में बच्चे के साथ कुकर्म की आशंका जताई जा रही है. पुलिस का मानना है कि गला दबाकर हत्या की गई है. जिस जगह पर लाश मिली है, वहां से मुख्य मार्ग कुछ ही दूरी पर है. आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.

बच्चे की हत्या की जानकारी पर मंत्री रफीक अंसारी इमलियान में बच्चे के घर पहुंचे. उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और पुलिस से घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की. इसके अलावा कई व्यापारी नेता और बाजार के प्रधान भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. रात तक गहमागहमी का माहौल बना हुआ था. कई बार लोगों ने हंगामा करते हुए जाम लगाने की बात कही, लेकिन कुछ बुजुर्गों ने संभाल लिया.