‘मिस्टर मोदी! सिर्फ़ भाषण देने से काम नहीं चलेगा, सारे गौ-रक्षक तुम्हारे समर्थक हैं’ —ओवैसी

TwoCircles.net News Desk

नई दिल्ली : अहमदाबाद के महात्मा गांधी के मशहूर साबरमती आश्रम के 100 वर्ष पूरे होने पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने गौ-रक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों पर सख्ती दिखाई. उन्होंने कहा कि गौरक्षा के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


Support TwoCircles

मोदी के इस भाषण पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (मजलिस) सुप्रीमो व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है.

ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘बस बातें करने से कुछ नहीं होगा. गौ-रक्षा स्वीकार नहीं है तो अभी तक राजस्थान में भाजपा की सरकार होते हुए भी पहलू खां के 3 हत्यारों को हिरासत में क्यों नहीं लिया गया है?’

उन्होंने मोदी के बयान को महज़ जुबानी जमाखर्च बताते हुए कहा, ‘पीएम बस बातें करना जानते हैं. उन्होंने दो बार इस बारे में बोला है लेकिन कभी हुआ कुछ नहीं क्योंकि इन गौ-रक्षकों के खिलाफ कभी कार्रवाई नहीं की गई, इन्हें बीजेपी और संघ की तरफ से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन मिलता है.’

यही नहीं, ट्वीटर के अलावा एक हिन्दी न्यूज़ चैनल पर भी ओवैसी ने वल्लभगढ़ में जुनैद के हत्यारों पर सवाल उठाते हुए कहा कि, गौ-रक्षा के नाम पर गुंडई करने वालों को भाजपा और संघ का समर्थन प्राप्त रहता है.

इससे पूर्व भी ओवैसी हैदराबाद में एक सभा के दौरान मोदी व गौ-रक्षकों पर बरस चुके हैं. इस सभा में उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि, कल तक मम्मी (गाय) के नाम पर मारते थे, अब ‘स्वच्छ भारत’ के नाम पर नाम मारते हो.

उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि, ‘मिस्टर मोदी, इन गौ-रक्षकों को क्यों नहीं रोक पाते आप? क्या चाहते हैं आप? सिर्फ़ एक तक़रीर कर दिए तो हो जाएगा क्या? क्या आपमें ताक़त नहीं है इन गौ-रक्षकों को बिठाने के लिए? ये तो पूरे तौर पर आपके चमचे हैं ना? ये तो पूरे तुम्हारे नामलेवा हैं. ये तो पूरे सावरकर के नामलेवा हैं. गोलवालकर के नामलेवा हैं ये लोग. क्या तुम इनको बिठा नहीं सकते?’

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE