न्यूज डेस्क।Twocircles.net
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने नीट 2021 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। करीब 16 लाख छात्रों ने इस साल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा दी थी। नीट परीक्षा में कुल 870074 छात्र हुए पास हैं। पास हुए छात्रों में 3 लाख 75 हजार 260 पुरुष, 4 लाख 94 हजार 806 महिला छात्र और आठ ट्रांसजेंडर छात्र शामिल हैं। नीट परीक्षा में पास हुए छात्र अब देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले सकते हैं।
नीट 2021 की परीक्षा में तेलंगाना के मृणल कुट्टेरी, दिल्ली के तन्मय गुप्ता और महाराष्ट्र की कार्तिक जी नायर ने टॉप किया है। इन तीनों को समान अंक 720 प्राप्त हुए हैं। वहीं यूपी के आगरा के निखर बंसल को ऑल इंडिया पांचवीं रैंक मिली है। निखर को 720 में 715 अंक प्राप्त हुए हैं।
मुस्लिम समुदाय से बिहार के मोहम्मद ज़िया बिलाल ने टॉप किया है। बिहार के मधुबनी ज़िले के रहने वाले ज़िया बिलाल को 715 अंको के साथ आल इंडिया 19वीं रैंक हासिल हुई है। ज़िया बिलाल 2019 से रहमानी 30 कोचिंग संस्था में नीट की तैयारी कर रही थे। इसके अलावा एनआरआई कोटे से परीक्षा में शामिल हुए अरसलान सिद्दीकी को 690 अंक प्राप्त हुए हैं। अरसलान को आल इंडिया 501 रैंक प्राप्त हुईं हैं।
हरियाणा के मेवात क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय से काफ़ी बच्चों ने नीट परीक्षा पास कर आल इंडिया रैंक हासिल की है। मोहसिन को 657 रैंक प्राप्त हुईं, अशफ़ाक को 656 हासिल हुई, वसीम को 642 रैंक हासिल हुई, शमीमा को 635 रैंक, आयशा को 622 रैंक , आकिल को 619 रैंक तो वहीं मोहम्मद वकार को 615 रैंक प्राप्त हुईं।
इसके अलावा राजस्थान के शेखावाटी ज़िले में मुस्लिम समुदाय के बच्चों का नीट में अच्छा प्रदर्शन रहा। हनीफ ख़ान ने आल इंडिया 574 रैंक प्राप्त की, तरन्नुम ने 3100 रैंक तो रेहाना खान ने 2007 रैंक, मुबस्सिर ने 4181रैंक, ज़ीशान सिद्दीकी ने 4058 रैंक, अरबाज़ ख़ान ने 5747 रैंक, सानिया ने 5421 रैंक प्राप्त की। इसके अलावा देशभर में काफ़ी मुस्लिम बच्चों ने नीट परीक्षा को पास किया है।
नीट 2021 परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया गया था। नीट परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थी काफी समय रिजल्ट जारी किए जाने के इंतजार में थे। इससे पहले कोरोना के कारण कई बार परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। नीट 2021 में करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। नीट 2021 की परीक्षा के लिए देश भर में 3800 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में करीब 95 प्रतिशत से अधिक छात्र हुए शामिल थे।