जिब्रानुदीन। Twocircles.net
कल, 17 अक्टूबर को दुनिया भर में अलीग बिरादरी द्वारा धूमधाम से सर सैयद डे का जश्न मनाया गया। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की ये 205वी जयंती थी। इस दिन को ‘ईद-ए-अलीग’ के नाम से भी जाना जाता है। सर सैयद अहमद खान (1817-1898), एक महान दार्शनिक और शिक्षाविद् थें, जिन्होंने 1875 में मुहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल (एमएओ) कॉलेज की स्थापना की, जो आज विश्वविख्यात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के नाम से जाना जाता है।
सोमवार को सर सैयद अहमद खान की जयंती पर विश्विद्यालय परिसर में दिन भर मेला सा लगा रहा। इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें कुलपति तारिक मंसूर, मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर ताहिर महमूद – (पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग), साथ ही गेस्ट ऑफ ऑनर, आईएएस चंदन सिन्हा – (डायरेक्टर जनरल, नेशनल आर्काइव) और जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी – (पूर्व चेयरपर्सन, मानव अधिकार आयोग पंजाब) शामिल हुए।
इस मौके पर यहां पढ़ने वाले तमाम छात्रों को हर साल, रात के खाने की एक बड़ी दावत भी दी जाती है। जिसको लेकर सभी छात्र छात्राएं काफी उत्सुक दिखाई पड़ते हैं। यहां सर सैयद डे से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की जा रही हैं।