‘मैं अंतिम सांस तक डेल्टा के इंसाफ़ के लिए संघर्ष करूंगा’ –राहुल गांधी

अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net

नई दिल्ली : कांग्रेस के उपाध्य़क्ष राहुल गांधी आज डेल्टा मेघवाल के परिवार से मिलने बाड़मेर पहुंचे और डेल्टा के परिवार से मुलाक़ात करके इंसाफ़ की इस लड़ाई में हर संभव सहायता देने का वादा किया. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग की है.


Support TwoCircles

RAHUL GANDHI VISIT DELTA VILLAGE

TwoCircles.net के साथ ख़ास बातचीत में डेल्टा मेघवाल के पिता महेन्द्र राम मेघवाल ने बताया कि –‘राहुल गांधी जी ने बाड़मेर आकर सबसे पहले मेरे परिवार के दुख-दर्द को जानने व समझने की कोशिश की. उन्होंने पूरे घटना पर मेरे पक्ष व तर्कों को काफी गौर से सुना. मैंने अपनी मांगों को उनके सामने रखा.’

महेन्द्र राम मेघवाल बताते हैं कि –‘राहुल गांधी ने मुझे पूरा भरोसा दिलाया कि डेल्टा की इस लड़ाई में मैं हर तरह से आपके साथ हूं. मैं आपकी पीड़ा को समझता हूं. मैं अंतिम सांस तक डेल्टा के इंसाफ़ के लिए संघर्ष करूंगा. आपकी मांगें जायज़ हैं. इस घटना की सीबीआई जांच हर हाल में होना चाहिए.’

यह पूछने पर उन्हें कितना भरोसा है कि राहुल गांधी आपका पूरा साथ देंगे? इस सवाल के जवाब में मेहन्द्र राम मेघवाल कहते हैं कि –‘मुझे तो पूरा भरोसा है कि वो ज़रूर साथ देंगे. लेकिन वो साथ दें या न दें, मेरी इंसाफ़ पाने की जंग मेरे अंतिम सांस तक जारी ज़रूर रहेगी.’

RAHUL GANDHI VISIT DELTA VILLAGE

इधर राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा कि –‘डेल्टा मेघवाल हिन्दुस्तान की बेटी थी. वो बहुत इंटेलिजेन्ट थी, उसको उसको मारा गया है. जिस प्रकार हैदराबाद में रोहिथ वेमुला को दबाया गया, यहां राजस्थान में डेल्टा मेघवाल को दबाया गया है.’

बाड़मेर में पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व सांसद हरिश चौधरी भी मौजूद थे.

स्पष्ट रहे कि विगत 29 मार्च को बीकानेर के नोखा शहर में स्थित श्री जैन आदर्श कन्या शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय में BSTC (बेसिक स्कूल टीचर कोर्स) की पढ़ाई कर रही एक दलित छात्रा डेल्टा मेघवाल की उनके कॉलेज परिसर में विवादित मौत हुई है. कॉलेज-प्रशासन के मुताबिक़ यह आत्महत्या का मामला है. वहीं परिवार का दावा है कि डेल्टा की बलात्कार के बाद हत्या की गई है.

परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस इस मामले की जांच में भेदभाव का रवैया अपना रही है. मुख्य आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है, इसलिए इस घटना की सीबीआई जांच होना चाहिए. इसके लिए नोखा में भी ‘सर्व समाज डेल्टा हत्याकांड संघर्ष’ से जुड़े स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता व नेता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि जब तक मुख्य आरोपी ईश्वरचन्द्र वैद को गिरफ़्तार नहीं कर लिया जाता, जैन कॉलेज की मान्यता रद्द नहीं कर दी जाती और जब तक सीबीआई जांच के आदेश नहीं दे दिए जाते, वे अपना धरना ख़त्म नहीं करेंगे.

RAHUL GANDHI VISIT DELTA VILLAGE

Related:

Delta Meghwal Death Mystery

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE