TCN News
रायपुर (छत्तीसगढ़) : मध्यप्रदेश में दो महिलाओं के साथ मारपीट के बाद अब छत्तीसगढ़ में गोमांस के नाम पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.
यह मामला रायपुर जंक्शन के क़रीब स्थित गुढि़यारी इलाके के खालबाड़ा का है, जहां बुधवार को एक 25 साल की महिला अपने घर में अकेली आराम कर रही थी. तभी दोपहर 1 बजे अचानक कृष्णानगर निवासी संतराम साहू और भूपेश यादव नामक दो लोग उसके घर पहुंचे. दोनों ने महिला पर घर में गोमांस रखने का आरोप लगाया. महिला ने इससे इनकार किया. इसके बावजूद दोनों ‘गुंडे’ जबरदस्ती उसके घर में घुस गए और उसके साथ छेड़खानी करने लगे.
महिला के ज़रिए हंगामा करने पर आस-पड़ोस के लोग और महिला के अन्य रिश्तेदार पहुंच गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हुआ और मारपीट भी हुई. इस बीच इन ‘गुंडों’ का तीसरा साथी रमेश विवर भी पहुंच गया. इसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया. बाद में युवकों के समर्थन में अन्य युवक भी पहुंच गए और गोमांस रखने का आरोप लगाने लगे. हंगामा बढ़ने की स्थिति में पुलिस भी वहां पहुंच गई और सभी युवकों को थाने ले गई और पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी युवकों के खिलाफ धारा 341, 354, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. इस घटना को लेकर यहां के लोगों में काफी रोष है.
खालबाड़ा में ज़्यादातर लोग दलित व अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं. यहां कुछ वर्षों पहले मृृत गाय की हड्डी व मांस निकालने का काम होता है, लेकिन अब यह कार्य बंद हो गया.