यूपी विधानसभा चुनाव : 143 हारी हुई सीटों पर सपा के 27 मुस्लिम प्रत्याशी

TwoCircles.net Staff Reporter

लखनऊ– उत्तर प्रदेश का चुनाव नज़दीक आते ही सूबे में राजनीतिक गतिविधियां गर्म हो गयी हैं. सत्ताधारी समाजवादी पार्टी ने आज यहां 2012 विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.


Support TwoCircles

कुल मिलाकर 143 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. इस सूची में कुल 27 मुस्लिम प्रत्याशी हैं.

इस सूची को कल मुलायम सिंह यादव परिवार के सदस्य शिवपाल सिंह यादव ने लखनऊ में एक प्रेस वार्ता में जारी किया. इस सूची में यादवों की संख्या आशा के विपरीत कम है.

सपा द्वारा जारी की गयी इस सूची में पिछड़ी जातियों और आरक्षित सीटों के प्रत्याशियों का ख़ास ख्याल रखा गया है. सूची को देखकर मालूम होता है कि सपा समाज के किसी भी वर्ग को अछूता छोड़ने की फ़िराक में नहीं है. इसलिए यादवों और मुस्लिमों के साथ-साथ ब्राह्मणों, ठाकुरों और पिछड़ी जातियों के नाम भी संभावित प्रत्याशियों की सूची में है.

अभी फिलहाल जीती हुई सीटों पर कोई पुख्ता सूचना नहीं है. फिर भी सूत्रों के अनुसार इन घोषित प्रत्याशियों में से कम से कम 50 नामों में फेरबदल किये जा सकते हैं.


SP Candidates 1
1
SP Candidates 2
2
SP Candidates 3
3
SP Candidates 4
4
SP Candidates 5
5
SP Candidates 6
6

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE