TCN News
लुधियाना : कश्मीर के उरी में आतंकवादियों द्वारा किए गए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब-उर-रहमान लुधियानवी ने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि वह पाकिस्तान से सभी राजनीतिक व कूटनीतिक संबंध ख़त्म करके उसे मुंहतोड़ जवाब दे.
फील्डगंज चौक स्थित लुधियाना जामा मस्जिद में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आतंकवाद के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित कर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धाजंलि दी गई.
मौलाना लुधियानवी ने कहा, ‘भारत के साथ समय-समय पर पाकिस्तान की हुकूमतें धोखा करती आई हैं, जिसे अब और सहन नहीं किया जा सकता. पाकिस्तान के शासक आतंक के सूत्रधार हैं. ऐसे पड़ोसी के साथ ज़बान से बात नहीं की जा सकती. छुपकर हमारे देश में आतंकी हमले करना कायरता की निशानी है.’
आगे उन्होनें कहा, ‘आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. जो भी व्यक्ति या संस्था आतंक फैलाते हैं, उनका ख़ात्मा ज़रूर किया जाना चाहिए.’
मौलाना लुधियानवी ने यह भी कहा, ‘पाकिस्तान इस बात को अच्छी तरह समझ ले कि भारत के हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई व दलित-आदिवासी सभी अपने देश की रक्षा के लिए एकजुट हैं. कोई भी विदेशी ताक़त हमारी एकता को नहीं तोड़ सकती.’
इस अवसर पर मजलिस अहरार इस्लाम हिंद की ओर से केन्द्र सरकार से मांग की गई कि शहीद सैनिकों के परिवार वालों को एक-एक करोड़ रूपये सहायता राशि दी जाए.