‘बटला हाउस’ की तरफ़ बढ़ती सिमी एनकाउंटर की फ़ाइल?

शाहनवाज़ नज़ीर, TwoCircles.net के लिए


Support TwoCircles

भोपाल में बीते साल हुए एनकाउंटर में मारे गए 8 विचाराधीन क़ैदियों की जांच उसी दिशा में है, जहां आज बटला हाउस एनकाउंटर है.

ऐसी आशंका है कि जांच कर रही सीआईडी और न्यायिक आयोग उन पहलुओं पर रिपोर्ट तैयार नहीं करेंगे जिससे मध्यप्रदेश सरकार और राज्य पुलिस के लिए कोई मुसीबत पैदा हो. मध्यप्रदेश पुलिस के एक बड़े अफ़सर ने गोपनियता की शर्त पर ऐसा दावा किया है.

31 अक्टूबर 2016 की सुबह भोपाल शहर के बाहर सिमी के 8 विचाराधीन क़ैदी एक एनकाउंटर में मारे गए थे. तभी से इस एनकाउंटर को लेकर कई गंभीर सवाल उठे और राज्य सरकार ने दो अलगअलग जांच की घोषणा की. एनकाउंटर के बाद राज्य सरकार पर सूबे की पुलिस से सवाल किया जा रहा था…  

1. क्या सिमी के 8 विचाराधीन क़ैदी सचमुच में हाई सिक्योरिटी सेंट्रल जेल तोड़कर भागने में कामयाब हुए?

2. ड्यूटी पर तैनात मुख्य प्रहरी रमाकांत यादव की हत्या किसने और कैसे की?

3. फ़रार होने के बाद सभी क़ैदी एक जगह कैसे पहुंचे?

4. क्या एनकाउंटर में मारे गए एक भी क़ैदी को ज़िंदा पकड़ने की गुंजाइश नहीं थी?

मध्यप्रदेश पुलिस में कई अहम पदों पर रह चुके एक अफ़सर ने हमें बताया कि राज्य में चुनाव होने वाले हैं और सरकार इतने हाई प्रोफाइल केस में कोई रिस्क नहीं लेगी. जस्टिस एस.के. पांडेय की एकल पीठ वाले आयोग का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है और सीआईडी सरकार की मंशा के मुताबिक़ अपनाकामकर रही है.

TwoCircles.net ने जिस अफ़सर से बात की, वह राज्य पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. अफ़सर से यह पूछने पर कि क्या यह एनकाउंटर फर्ज़ी नहीं है? उन्होंने जवाब दिया —’सभी एनकाउंटर एक जैसे होते हैं. क्या आप यह सच नहीं जानते? मगर भोपाल जेल ब्रेक में हमारे एक मुख्य प्रहरी रमाकांत यादव की भी हत्या हुई है, क्या वह भी फ़र्ज़ी है?’

अफ़सर का इशारा इस ओर था कि एनकाउंटर की प्रमाणिकता अपनी जगह है, लेकिन विचाराधानी क़ैदियों ने प्रहरी की हत्या की, इस पर शक़ नहीं करना चाहिए.

एक प्रहरी की हत्या होने से सिस्टम की संवेदना और सहानुभूति उससे जुड़ गई है, इसलिए सीआईडी और न्यायिक जांच की रिपोर्ट में एनकाउंटर पर सवाल नहीं उठेगा. ऐसा हुआ तो ज़िम्मेदार पुलिस अफ़सरों को जेल हो सकती है. लिहाज़ा, इतना बड़ा ख़तरा राज्य सरकार की कोई एजेंसी नहीं लेगी.

अफ़सर ने 19 सितंबर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर के बटला हाउस में हुए एनकाउंटर की याद दिलाई. उन्होंने कहा, उस ऑपरेशन में स्पेशल सेल के एक अफ़सर इंस्पेक्टर मोहनचंद्र शर्मा मारे गए थे. लिहाज़ा, पूरे सिस्टम की सहानुभूमि उनसे जुड़ गई. अगर वह ज़िन्दा बच जाते तो बटला हाउसएनकाउंटर’ में जिस तरह के सुबूत थे और मानवाधिकार संगठनों का जैसा दबाव था, उससे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल बड़ी मुश्किल में फंस जाती. इसीलिए इस एनकाउंटर की कभी स्वतंत्र जांच नहीं हो सकी.

 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और एनकाउंटर में इस्तेमाल बंदूक़ों में विरोधाभास 

 TwoCircles.net ने भोपाल एनकाउंटर से जुड़ी एफ़आईआर और मारे गए सभी विचाराधीन क़ैदियों की पोस्टमॉर्टम (पीएम) रिपोर्ट हासिल की है.

पीएम रिपोर्ट के मुताबिक़ सभी 8 विचाराधीन क़ैदियों को गोली या दाएंबाएं सीने में या फिर सिर और पीठ में मारी गई है. इससे पता चलता है कि मौक़े पर पहुंची पुलिस की तीन टीमों ने इन क़ैदियों को ज़िन्दा पकड़ने की कोशिश नहीं की.

आतंक के मामलों पर क़रीब से निगरानी करने वाली संस्था क्विल फाउंडेशन के फ़वाज़ शाहीन कहते हैं कि, इस एनकाउंटर में इस्तेमाल हुई बदूंक़ों और पीएम रिपोर्ट में काफी विरोधाभास है.

फ़वाज़ के मुताबिक़, ‘मौक़े पर मौजूद पुलिस टीमों के पास AK-47, इंसास राइफल और पिस्टल थी. मगर पीएम रिपोर्ट कहती है कि कमोबेश सभी विचाराधीन क़ैदियों के बदन पर घाव महज़ .04 सेंटीमीटर के आसपास हैं.’

अगर क़ैदियों को गोली AK-47 या इंसास राइफल से लगती तो घाव बड़े होते, लेकिन सभी को गोली बेहद क़रीब से पिस्टल से मारी गई.

Details of Entry and Exit Wounds

Sr. No. Name Size of Entry Wound Size of Exit Wound Position of Entry Wound Position of Exit Wound
1. Sheikh Mehboob 1.     0.5 * 0.4 cm 1 Centimeter Diameter 5 cm below Left Chest, Below Nipple Back, below inferior angle of Scapula.
    2.     0.4 cm diameter 2.5 * 1.5 cm oval shape Left side of Hip Left buttock, Downward position

 

Sr. No. Name Size of Entry Wound Size of Exit Wound Position of Entry Wound Position of Exit Wound
2. Khalid Ahmed 1.     0.5 cm diameter NIL 1.5 cm above left Eyebrow Pellet found in Brain
    2.     0.4 cm NIL Pellet found in Brain
    3.     0.4*0.34 cm 0.7*0.34 cm Above left nipple Back, below inferior angle of Scapula.
    4.     0.4 cm 0.5 cm diameter 13 cm below left nipple, into abdominal cavity Back, positioning Downwards in the abdominal structure. (3cm below rib line)
    5.     0.4 cm 1.2*1.0 cm Just below the right nipple Below the spine of scapula

 

Sr. No. Name Size of Entry Wound Size of Exit Wound Position of Entry Wound Position of Exit Wound
3. Mohd. Saleek 1.     – 4*3 cm Above right nipple Left Chest below nipple
    2.     0.6 cm 1.2*0.6 cm Below right nipple, penetrating into lungs Right Chest Back below the inferior angle of scapula
    3.     0.5*0.4 cm 4.5*4 cm Into thoracic cavity, penetrating left lung. Left chest, at the same level of the entry wound.
    4.     1*0.54 cm 2*0.5 cm Right hand, above elbow Right Shoulder
    5.     0.8*0.5 cm 2.2*1 cm 1/3rd of upper part of right thigh Sideward of the right thigh

 

Sr. No. Name Size of Entry Wound Size of Exit Wound Position of Entry Wound Position of Exit Wound
4. SheikhMujeeb 1.     0.3 cm (a.)          0.7*0.34 cm

(b.)          0.4*0.4 cm

Right Chest, penetrating into Diaphragm and liver Left side of the back, at a distance of 2.5 cm from each other
    2.     1*0.5 cm 1.3*1.0 cm Middle of left thigh At the same level of entry wound.

 

Sr. No. Name Size of Entry Wound Size of Exit Wound Position of Entry Wound Position of Exit Wound
5. Amjad sheikh @ Pappu 1.     0.4 cm 1.2*0.6 cm 9 cm above the right nipple Right Shoulder, slightly below the entry wound.
    2.     0.5 cm 1.5*1.0 cm Middle of Stomach, penetrates into abdominal cavity Right side of the back, crossing the abdomen and Pelvic structure

 

Sr. No. Name Size of Entry Wound Size of Exit Wound Position of Entry Wound Position of Exit Wound
6. Zakir Hussain 1.     4.5*3.0 cm 1*0.3 cm Chest, penetrated into lungs Right Back
    2.     0.4*0.3 cm (a.) 4*2.5 cm

(b.) 1.3 cm

Back, inferior angle of right scapulae (a.) Vertically upward on scapula, shoulder blade region.

(b.) Bony fragement1.5 cm above the 1st point of exit

 

    3.     0.5 cm 1.2*0.8 cm Lower back side of the right chest Right buttock

 

Sr. No. Name Size of Entry Wound Size of Exit Wound Position of Entry Wound Position of Exit Wound
7. Akeel 1.     15*4 cm NIL Right wrist, penetrating right middle finger Pellet inside hand.
    2.     0.4 cm NIL Right chest ­­­NIL
    3.     0.3 cm (a.) 1 cm

(b.) 1.3 cm

Thoracic cage, directing right to left. Right buttocks, both wounds 4 cm apart

 

Sr. No. Name Size of Entry Wound Size of Exit Wound Position of Entry Wound Position of Exit Wound
8. Abdul Majid 1.     1*1.5 cm 1.3*0.7 0cm Right side of face, 3 cm from eye Penetrating the scalp
    2.     1*0.3 cm Right shoulder

 

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE