वीडियो रिपोर्ट : अब वन गुर्जरों की जंगल से ज़मीन की और जाने की चाहत

आसमोहम्मद कैफ़। Twocircles.net

हिमाचल ,उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की शिवालिक रेंज में लाखों वन गुर्जर रहते हैं वो पशुपालन करते हैं और दूध को बाजार में बेच कर अपना परिवार चलाते हैं। ये वन गुर्जर गर्मी और बरसात के मौसम में जंगलों में बहुत अंदर और ऊंचाई पर चले जाते हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी होने और अत्यधिक सर्दी होने पर ये नीचे उतर आते हैं। इस समय भी अधिकतर परिवार नीचे उतर आये है। वन गुर्जरो की अपनी एक अलग संस्कृति है। जंगलों में रहने वाले इन वन गुर्जरो के पास ना बिजली है और मोबाइल नेटवर्क। इनके बच्चें स्कूल नही जाते है और यह मुख्य धारा की जिंदगी से एकदम दूर है। पिछले कुछ सालों में सरकारों ने इनकी और ध्यान देना शुरु किया है। खासकर उत्तराखंड राज्य सरकार ने इनके विस्थापन के लिए कुछ प्रयास किए है। सहारनपुर से देहरादून जाने वाली सड़क के पश्चिमी दिशा के वन गुर्जर उत्तर प्रदेश राज्य में आते है जबकि पूर्व दिशा के उत्तराखंड में। उत्तर प्रदेश की वन गुर्जरो की हालत और भी अधिक खराब है।


Support TwoCircles

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE