By TCN News,
आपकी नज़र में मेवात की चाहे जो भी इमेज हो, लेकिन यह सच है कि मेवात में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस उनको खोजने के लिए पारखी नज़र चाहिए. इन्हीं प्रतिभाओं पर पहली नज़र पड़ी है –अमेरिकन फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम्स ऑफ इंडियन ऑरिजीन और नई दिल्ली के ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन की.
इन दोनों संस्थाओं ने मेवात की प्रतिभाओं का जांचा-परखा और उन्हें सम्मानित किया. खास तौर पर मेवात के 10वीं व 12वीं के सौ बच्चों को नक़द पुरूस्कार, मेडल और सर्टिफिकेट से नवाज़ा और आगे की ज़िन्दगी में शीर्ष तक जाने के लिए प्रेरित किया.
इसके साथ ही ग्लोबल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से मेवात की धरती से जुड़े कुछ प्रसिद्ध व्यक्तित्व को ‘मेवात रत्न’ से सम्मानित किया गया.
मेवात के भादस इलाक़े के अल-फ़लाह मॉडल स्कूल में आयोजित इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में अमेरिकन फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम्स के डॉ. अब्दूर रहमान व एस. नाकादर मुख्य अतिथी थे. वहीं भारत सरकार के भाषाई अल्पसंख्यकों के विभाग के नेशनल कमिश्नर बतौर ख़ास मेहमान शामिल रहें. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मंज़ूर अहमद (रिटायर्ड आईपीएस) कर रहे थे. वहीं हरियाणा सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री चौधरी आफ़ताब अहमद और कनाडा से आए मो. अयूब अली ख़ान व इक़रा कुरैशी इस कार्यक्रम के सम्मानीय अतिथी थे.
स्पष्ट रहे कि आज मेवात का नौजवान हर क्षेत्र में जोर आज़माइश करने को तैयार है. ऐसे में वो दिन दूर नहीं, जब मेवात भारत के नक्शे पर अपने हुनर के सितारे से चमक बिखेरेगा और यही शिक्षित युवा दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगे.
इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे ओज़ैर ख़ान का कहना है –‘यक़ीन जानिए! अगर ऐसे ही मेवात की प्रतिभाओं की समय-समय पर सराहना और उनके मंजिल पाने की सही दिशा की रहनुमाई की जाती रही तो मेवात के यह युवा पूरी दुनिया में अपने मुल्क का नाम रौशन ज़रूर करेंगे. दरअसल, ऐसे सम्मान कार्यक्रम युवाओं में जोश भरने का काम करता है और उनकी कामयाबी के लिए दोधारी तलवार की तरह काम करता है.’