आम बजट : ‘अब मोदी जी, सर्टिफाइड ‘जुमलेबाज़’ बन गये हैं!’

TwoCircles.net News Desk

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के लिए न जाने कितने वादे किए थे, लेकिन आज के केन्द्रीय बजट में बिहार को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ किया गया है.


Support TwoCircles

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सर्टिफाइड ‘जुमलेबाज़’ का आरोप लगाते हुए जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश प्रवक्ता नवल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि –‘केन्द्रीय बजट बिहार की आशाओं पर वज्रपात जैसा है. न विशेष राज्य के दर्जे का जिक्र, न ही एक लाख पच्चीस हजार करोड़ के उस पैकेज का जिक्र जिसकी घोषणा बिहार में आकर मोदी जी ने बड़े ही जोश-खरोश के साथ की थी.’

नवल शर्मा ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र की कई लंबित परियोजनायें, बीआरजीएफ़ के तहत सहायता, 14वें वित्त आयोग से होने वाले नुक़सान की भरपाई समेत बिहार की सारी आशायें धूल-धूसरित हो गई. ऐसे में अब अगर नरेन्द्र मोदी गंगा में घुस कर भी बिहार के लिए कोई घोषणा करेंगे तो कोई बिहारवासी उन पर भरोसा नहीं करेगा. इस बजट के बाद मोदी जी बिहार-वासियों की निगाह में सर्टिफाइड जुमलेबाज बन गये हैं.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE