‘सोच’ महिला सशक्तिकरण के मुहीम से जोड़ने की कोशिश

छात्रसंघ अध्यक्ष आफ़रीन फ़ातिमा, उपाध्यक्ष नाहिद असद, सचिव मैमूना अंसारी, cabinet सदस्य, आफ़रीन खान, आफ़रीन, अलविना रहमान

TCN News,

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सामाजिक कार्यों के लिए काम करने वाली संस्था सोच ने पिछले दिनों संस्था के पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित वोमेंस कोलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कैबिनेट सदस्यों का सर सईद नगर कार्यालय पर स्वागत किया।


Support TwoCircles

जहाँ संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में छात्रों को जानकारी और सामाजिक मुद्दों पर उनसे विचार विमर्श किया गया। चूँकि सोच संस्था युवाओं को समाज और योजनाओं से जोड़ने, सशक्त बनाने के मुहीम में सहयोग के लिए जानी जाती हैं। इस कार्यकर्म में शामिल छात्रों ने समाज से जुड़े मुद्दे और जनहित के कार्यों में संस्था के साथ सहयोग की सहमति को व्यक्त किया।

नबा रहमान, हाला मसरूर, सना हबीब, सायेमा शौक़त मौजूद रहीं

सोच संस्था के फाउंडर डॉ सलीम मोहम्मद खान ने TwoCircles से अपनी बातचीत में बताया कि इस मुहिम का असल मक़सद जो बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहें हैं, उनकी बुनियाद को मज़बूत कर अच्छे स्कूल में दाख़िला कराना है। साथ में यह भी कोशिश कर रहे हैं कि सरकारी स्कूल में भी अधिक से अधिक बच्चों का दाख़िला कराया जाए, ताकि ये बच्चे सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने पढ़ाई को पूरा कर सकें।

डॉ ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए भी उनकी संस्था काम कर रही है। संस्था द्वारा दो सेण्टर को चलाया जा रहा है जिसमे 30 बच्चियों को निशुक्ल सिलाई-कड़ाई की ट्रेनिंग दी जाती है।

इस कार्यकर्म के दौरान सोच संस्था के अध्यक्ष, संस्थापक डॉ सलीम मोहम्मद खान, वरिष्ठ समाजसेवी शबाना सिद्दीक़ी, आज़म खान मुख्य अधिवक्ता के तौर  पर शामिल रहें।

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE