आसमोहम्मद कैफ। नगीना ,Twocircles.net
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव में नगीना सर्वाधिक लोकप्रिय सीट बनी हुई है.2009 में नए परिसीमन में लोकसभा सीट बनी नगीना को पहला सांसद समाजवादी पार्टी के यशवीर सिंह के रूप में मिला था.तब
नगीना को बिजनोंर से काटकर लोकसभा बनाया गया.नजीबाबाद,धामपुर, नूरपुर, नहटौर और नगीना विधानसभा इस लोकसभा में आती है.नगीना लोकसभा उत्तराखंड की सीमा पर लगती है.यहां 49 फीसद मुस्लिम आबादी है जबकि 21 फीसद दलित है.शेष अन्य हिन्दू जाति है जिनमे जाट और ठाकुर प्रमुख है.चुनाव से पहले यहां बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के चुनाव लड़ने की संभवना थी.बाद में भीम आर्मी के चन्द्रशेखर के भी यहां चुनाव लड़ने की चर्चा हुई.नगीना में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे डॉ यशवंत सिंह ने अपनी ही सरकार के खिलाफ दलित उत्पीड़न का आरोप लगाया था.कांग्रेस यहां तीन बार की विधायक और पूर्व सांसद ओमवती देवी को चुनाव लड़ा रही है.गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर गिरीशचन्द्र जाटव मैदान में है.शुरू में यहां त्रिकोणीय लड़ाई समझी जा रही थी.
अब लड़ाई गठबंधन और भाजपा के बीच सिमटती दिखती है.सात लाख मुसलमानों की आबादी का झुकाव पहले चरण के मतदान गठबंधन की तरफ हो गया है.मुसलमानों के झुकाव के चलते यहां गठबंन्धन के बसपा प्रत्याशी की जीत की संभवना बढ़ जाती है.
Geplaatst door TwoCircles.net op Zaterdag 13 april 2019
SUPPORT TWOCIRCLES
HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE