ऐसी रही बिहार चुनाव में महागठबंधन के मुसलमान प्रत्याशियों की ‘परफॉर्मेंस ‘ !

आकिल हुसैन। Twocircles.net

बिहार चुनाव के नतीजे आ चुके हैं,देर रात तक चली मतगणना के बाद एनडीए ने 125 सीट लाकर बहुमत हासिल किया और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 110 सीटे मिली। महागठबंधन ने 33 मुसलमानो को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था, आइये देखते हैं उन मुस्लिम प्रत्याशियों की स्थिति चुनावी मैदान में क्या रही –


Support TwoCircles

1. कांटी विधानसभा महागठबंधन समर्थित आरजेडी प्रत्याशी इस्त्राइल मंसूरी को 64,220 वोट मिले, उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार अजीत कुमार को 10,454 वोट से हराया। एनडीए यहां तीसरे नंबर पर रहा।

2. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा महागठबंधन समर्थित आरजेडी उम्मीदवार चौधरी युसुफ मेहेर यहां से विजयी हुए। युसुफ ने 75,202 वोट लेकर एनडीए समर्थित विकासशील इंसाफ पार्टी के मुकेश साहनी को लगभग 1900 वोट से हराया।

3.केवटी विधानसभा वरिष्ठ आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी यहां महागठबंधन के उम्मीदवार रहें और उन्हें यहां भाजपा उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा। अब्दुल बारी को 71,053 वोट मिले तो बीजेपी के मरारी मोहन झा को 76,320 वोट मिले।

4.बिस्फी विधानसभा महागठबंधन उम्मीदवार फैय्याज अहमद को बीजेपी उम्मीदवार हरिभूषण ठाकुर ने 10,469 से हार का सामना करना पड़ा। यहां महागठबंधन को 75,829 वोट मिले।

5.गोबिंदपुर विधानसभा महागठबंधन के उम्मीदवार मोहम्मद कामरान  32,776 वोट से विजयी हुए। उन्होंने जेडीयू के उम्मीदवार को हराया। कामरान को 79,019 वोट मिले।

6.रफीगंज विधानसभा महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार मोहम्मद नेहालुद्दीन 9,219 वोट से विजयी हुए। नेहालुद्दीन को 62,886 वोट ए तो वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह को 53,667 वोट मिले।

7.बांका विधानसभा महागठबंधन समर्थित आरजेडी प्रत्याशी जावेद अंसारी को बीजेपी उम्मीदवार राम नारायण मंडल 17,093 वोट से हराया। जावेद अंसारी को 52,317 वोट मिले।

8.सुरसंड विधानसभा महागठबंधन के सैयद अबु दोजाना को 9242 वोट से हार मिली। अबु दोजाना को 57,863 वोट मिले तो वहीं जेडीयू के दिलीप को 67,105 वोट मिले।

9.नरकटियां विधानसभा महागठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी शमीम अहमद ने जेडीयू प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रसाद को 27,377 वोट से हराया। शमीम अहमद को 84,970 वोट मिले।

10.बरौली विधानसभा महागठबंधन उम्मीदवार रियाज़ुल हक़ राजू को बीजेपी उम्मीदवार राम प्रवेश राय ने 14,493 वोट से हराया। गठबंधन प्रत्याशी राजू को 66,933 वोट मिले।

11.ढाका विधानसभा वर्तमान विधायक महागठबंधन प्रत्याशी फैसल रहमान को बीजेपी उम्मीदवार पवन कुमार जायसवाल ने 10,114 वोट से हराया।फैसल रहमान को 89,678 वोट मिले।

12.बायसी विधानसभा महागठबंधन उम्मीदवार हाजी अब्दुस सुब्हान को एआईएमआईएम उम्मीदवार रुकुनुद्दीन अहमद ने हराया।हाजी अब्दुस सुब्हान को 37,628 वोट मिले।

13.समस्तीपुर विधानसभा महागठबंधन उम्मीदवार अख्तरुल इस्लाम शाहीन लगभग 4,000वोट से विजयी हुए। अख्तरुल इस्लाम शाहीन को 68,299 वोट मिले तो वहीं जेडीयू की आशामेधा देवी को 63,711 वोट मिले।

14.जोकीहाट विधानसभा महागठबंधन उम्मीदवार सरफराज आलम अपने भाई एआईएमआईएम उम्मीदवार शहनवाज़ आलम से 7543 वोट से हारे। सरफराज आलम को 51,980 वोट मिले।

15.गोराबोराम विधानसभा महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार मोहम्मद अफजल खान को एनडीए समर्थित विकासशील इंसाफ पार्टी उम्मीदवार स्वर्ण सिंह ने 7519 वोट से हराया। अफ़ज़ल ख़ान को 51,970 वोट मिले।

16.कोचाधामन विधानसभा महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार शाहिद आलम 26,134 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहें। यहां से एआईएमआईएम उम्मीदवार इज़हार अस्फी ने जीत हासिल करी।

17.ठाकुरगंज विधानसभा महागठबंधन समर्थित आरजेडी उम्मीदवार सऊद आलम ने निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल को 23,509 वोट से हराया।सऊद आलम को 79,354 वोट मिले। जदयू उम्मीदवार नौशाद आलम तीसरे नंबर पर रहें।

18.नाथनगर विधानसभा महागठबंधन से आरजेडी उम्मीदवार अली अशरफ़ सिद्दीकी ने जेडीयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल को 7,481 वोट से हराया।अली अशरफ़ को 78,416 वोट मिले।

19.सुपौल विधानसभा ग्रेस प्रत्याशी मिन्नत रहमानी को जेडीयू प्रत्याशी बिजेंद्र प्रसाद यादव ने 28,296 वोट से हराया। महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी मिन्नत रहमानी को 57,625 वोट मिले।

20.जाले विधानसभा हागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मशकूर अहमद उस्मानी भाजपा के जिबेश कुमार से 21,926 वोट से हार गए। मशकूर उस्मानी को 65,395 वोट मिले।

21.गोपालगंज विधानसभा महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार आसिफ गफूर को बीजेपी उम्मीदवार सुभाष सिंह ने 41,136 वोट से हराया। आसिफ गफूर को 36,201 वोट मिले।

22.बहादुरगंज विधानसभा दो बार से बहादुरगंज से विधायक और महागठबंधन प्रत्याशी तौसीफ आलम को एआईएमआईएम उम्मीदवार अंज़र नईम ने 55,654 वोट से हराया। तौसीफ आलम को 29,818 वोट मिले।

23.किशनगंज विधानसभा किशनगंज से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी इज़हारूल हुसैन मात्र 1221 वोट से विजयी हुए। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह को हराया। इज़हारूल हुसैन को 60,599 वोट मिले।

24.अमौर विधानसभा महागठबंधन प्रत्याशी और 4 बार विधायक रहे अब्दुल ज़लील मस्तान 31,475 वोट  पाकर तीसरे नंबर पर रहें, बिहार एआईएमआईएम अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने यहां से जेडीयू प्रत्याशी सबा जफर को 52,296 हराया।

25.अररिया विधानसभा महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी ओवैदुर्रहमान ने जेडीयू प्रत्याशी शगुफ्ता अज़ीम को 47,828 वोट से हराया।ओवैदुर्रहमान को 1,02,855 वोट मिले।

26.कदवा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी  शकील अहमद खां ने लोकजनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभूषण ठाकुर को 31,919 वोट से हराया। शकील अहमद को 70,517 वोट मिले। एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी सूरज प्रकाश 31,581 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहें।

27.फारबिसगंज विधानसभा महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी ज़ाकिर हुसैन को बीजेपी उम्मीदवार विद्यासागर केसरी ने लगभग 19,000 वोट से हराया। ज़ाकिर हुसैन को 82,381 वोट मिले।

28.प्राणपुर विधानसभा महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी तौकीर आलम भाजपा प्रत्याशी निशा सिंह से 3,266 वोटों से हार गए। तौकीर आलम को 76,326 वोट मिले।

29.कस्बा प्राणपुर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अफाक आलम 17,081 वोट से लोकजनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप कुमार दास से विजयी हुए।अफाक आलम को 77,110 वोट मिले।

30.आरा विधानसभा महागठबंधन से लेफ्ट के उम्मीदवार कियामिद्दीन अंसारी को बीजेपी उम्मीदवार अमरेंद्र प्रताप सिंह ने 3,105 वोट से हराया।कियामिद्दीन अंसारी को 67,250 वोट मिले।

31.औराई विधानसभा महागठबंधन के लेफ्ट प्रत्याशी आफताब आलम बीजेपी के रामसूरत कुमार से 48,008 वोट से हार गए। आफताब आलम को 42,359 वोट मिले।

32.बलरामपुर विधानसभा लेफ्ट प्रत्याशी और वर्तमान विधायक महबूब आलम एनडीए समर्थित विकासशील इंसाफ पार्टी उम्मीदवार वरुण कुमार झा से 53,078 वोट से विजयी हुए। महबूब आलम को 1,03,746 वोट मिले।

33.नौतन विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद कामरान को बीजेपी उम्मीदवार नारायण प्रसाद ने 26,106 वोट से हराया। कांग्रेस प्रत्याशी कामरान को 52,437 वोट मिले।

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE