मंदिर के लिए मुस्लिम समुदाय ने दी कब्रिस्तान की ज़मीन

अशफाक कायमखानी

सीकर: राजस्थान के शेखावटी जनपद के सीकर शहर से कुछ दूरी पर स्थित कोलिड़ा गांव के मुसलमानों ने पुराने कब्रिस्तान की डेढ़ बीघा जमीन को गांव में मौजूद पुराने मंदिर ‘माता सुरजमल परिसर’ के विस्तार के लिए हिन्दू समुदाय को भेंट कर दिया. इसके लिए पंचायत में बाकायदा लिखापढ़ी का सहारा लिया गया.


Support TwoCircles

मंदिर के लिए मुस्लिम समुदाय ने दी कब्रिस्तान की ज़मीन

सीकर शहर से करीब तीस किलोमीटर दूर कोलिड़ा गांव के उप सरपंच मोहम्मद ईशाक धोबी को जब पता चला कि मंदिर विस्तार के लिये जमीन कम पड़ रही है तो उन्होंने आगे बढ़कर समुदाय के वरिष्ठ लोगों से बात की. बात करने पर मंदिर विस्तार के लिए ज़मीन देने को सभी लोग एक साथ तैयार हो गए. ज्ञात हो कि गांव के लोग ‘माता सुरजमल’ को अपनी कुलदेवी मानते हैं.

मंदिर के लिए मुस्लिम समुदाय ने दी कब्रिस्तान की ज़मीन

गांव से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता बीएल मील ने बताया कि गांव में मौजूद पुराने कब्रिस्तान की जमीन मुस्लिम समुदाय ने मंदिर कमेटी को यह जमीन सौंपते हुए खुशी का इजहार किया है. उपसरपंच मोहम्मद इशाक ने कहा कि गांव में सद्भाव व भाईचारा बने रहने के लिए कब्रिस्तान की यह जमीन देने का निर्णय लिया गया है.

इशाक ने खतौनी के कागज़ों मे कब्रिस्तान का नाम दर्ज होने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि इस पुराने कब्रिस्तान के पास माता का छोटा पुराना मंदिर था. गांव के हिन्दू भाईयो की मंदिर विस्तार की मंशा पूरी हो, इसके लिए हमने भी यह जमीन देने की बात को पंचायत को लिखकर दे दिया है.

मंदिर के लिए मुस्लिम समुदाय ने दी कब्रिस्तान की ज़मीन

साम्प्रदायिक सद्भभाव व भाईचारे की तपोभूमि शेखावटी में वैसे तो सार्वजनिक कामों के लिये जमीन देने का सिलसिला सालोंसाल से चला आ रहा है लेकिन पूजास्थल के लिये दूसरे समुदाय द्वारा अपने कब्रिस्तान (वक्फ भूमि) की जमीन दान करने का यह पहला उदाहरण नजर आता है. मंदिर विस्तार के लिए वक्फ भूमि दान करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों का हिन्दुओं ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया की मौजूदगी में इस्तकबाल किया है.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE