मौका मिला तो समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के विकास मे अपना योगदान देगी : अब्दुल कादिर चौधरी

By TCN News,

मुम्बई: गुरुवार को समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय मे आयोजित पत्रकार सभा में आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तरफ़ से चुनावी घोषणापत्र जारी किया गया. इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुये पार्टी के प्रवक्ता अब्दुल क़ादिर चौधरी ने कहा कि यदि मौका मिला तो समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के विकास में अपना योगदान देगी. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव तथा प्रवक्ता अब्दुल क़ादिर चौधरी, महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष अशोक गायकवाड, महाराष्ट्र्र/मुम्बई प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप दीक्षित भी उपस्थित थे.


Support TwoCircles

समाजवादी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कई मूलभूत सुविधाओं को चुनावी मुद्दों का आधार बनाया है. इस चुनावी घोषणा पत्र में पीने के पानी, बिजली किल्लत, निर्धनों के लिए स्वास्थ्य बीमा के मुद्दे प्रमुखता के साथ शामिल किए गए हैं.


Samajwadi Party

इनके साथ ही साथ न्यूनतम खर्चों में उच्च शिक्षा, वक़्फ़ लॉ प्रोटेक्शन एंड डेवलपमेंट कार्पोरेशन का गठन, वक़्फ़ जायदाद की हिफाज़त और तरक्की, मानवाधिकार और नागरिक आज़ादी की सुरक्षा, धार्मिक आज़ादी, सांप्रदायिक फसादों व आतंकवादी घटनाओं में मृतकों के परिवार को अतिरिक्त मुआवज़ा, फर्जी एन्काउंटर के सभी मामलों की न्यायिक जांच, पुलिस कर्मचारियों को मुआवज़ा, उर्दू भाषा का सम्मान, एससी-एसटी अत्याचार विरोधी कानून का कड़ाई से पालन, इस्माईल यूसुफ़ कॉलेज की वापसी, मुसलमानों को 10 फीसद आरक्षण, मुस्लिम महिलाओं और बच्चों के लिए आरक्षण, पावरलूम सेक्टर के विकास हेतु उचित कदम, पावरलूम-लैस शहरों का विकास आदि मुद्दो का समावेश है.

पार्टी के प्रवक्ता अब्दुल क़ादिर चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा से ही दलित, पीड़ित, शोषित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ी है. सपा डॉ.लोहिया की विचारधारा को मानती है. लोहिया ने हमेशा पीड़ितों, शोषितो की आवाज़ को बुलंद करने का काम किया और इसी नक्शे-क़दम पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू असीम आज़मी ने अपने विधानसभा सदस्यता कार्यकाल मे समाज के हर तबके की आवाज़ को बुलंद करने का काम किया.

चौधरी ने आगे बताया कि चुनाव पूर्व सपा ने कांग्रेस-राकांपा सहित सभी सेकुलर दलों को एकजुट करने का भरकस प्रयास किया लेकिन अन्य पार्टियों की हठधर्मिता के चलते इस मंसूबे में समाजवादी पार्टी नाकाम साबित हुई. पार्टी की रणनीति के बारे में बात करते हुए चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में २४ सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, और ज़्यादा से ज़्यादा सफलता पाने के लिए मेहनत कर रही है.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE