“मदरसे आतंकवाद की शिक्षा देते हैं” – साक्षी महाराज

By TCN News,

कन्नौज/ लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने अपने विवादास्पद बयान से नयी बहस को तूल दे दिया है. साक्षी ने मदरसे को आतंकवाद की शिक्षा का गढ़ बताते हुए कहा कि हिंदू लड़कियों को फंसाने की साजिश रची जा रही है.


Support TwoCircles

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने नादेमउ में आयोजित समारोहोपरांत संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘मदरसों में राष्ट्रीयता की शिक्षा नहीं दी जाती है. मुझे एक भी मदरसा बता दें जहां 15 अगस्त 26 जनवरी को तिरंगा फहराया जाता हो.’


Sakshi Maharaj
Sakshi Maharaj

उन्होंने आगे कहा, ‘मदरसे आतंकवाद के विद्यालय हैं. वहां कुरआन की तालीम देकर बच्चों को आतंकवादी और जिहादी बनाना किसी भी दृष्टि से राष्ट्रहित में नहीं है.’

मदरसों को मिलने वाली सरकारी सहायता को प्रश्नांकित करते हुए साक्षी ने कहा, ‘हमारे अधिकांश स्कूल सरकार से कोई सहायता नहीं लेते हैं, जबकि राष्ट्रीयता से वास्ता नहीं रखने वाले सभी मदरसों को सरकारी सहायता दी जाती है.’ साक्षी महाराज ने लव जिहाद का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘हिन्दू लड़कियों को अरब देश के मुस्लिम पैसा लगा रहे हैं. हिन्दू, सिख, जैन आदि की लड़कियों को बहकाने के लिए ‘रेट फिक्स’ हैं.’

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इन बयानों पर कड़ा ऐतराज़ जताया है और सरकार से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है. इस पखवारे में भाजपा सांसदों द्वारा धर्माधारित विवादास्पद बयान देना कोई नयी घटना नहीं है, लेकिन जिस तरह सरकार इन भड़काऊ बयानों के बाबत अभी तक कोई भी कार्यवाही कर पाने में विफल है, वह क़ाबिल-ए-गौर है.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE