20 सितम्बर को राहुल की पश्चिम चम्पारण में रैली

TwoCircles.net Staff Reporter

पटना:बिहार प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी की बड़ी चुनावी रैली के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की यह रैली संभवतः 20 सितम्बर को बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के रामनगर में आयोजित होगी. हालांकि तारिख और जगह पर अभी आख़िरी मुहर नहीं लग पाई है.


Support TwoCircles

सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने खुद बिहार की उस धरती से अपने चुनावी अभियान शुरू करने की इच्छा ज़ाहिर की है, जहां से गांधी जी ने 1917 में अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया था. चम्पारण की यह भूमि महात्मा गांधी की कर्मभूमि मानी जाती है.

स्पष्ट रहे कि 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस समाजवादी महागठबंधन के साथ खड़ी है. खबर यह भी है कि कांग्रेस कुल 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हाल में ही 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘स्वाभिमान रैली’ में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर खूब निशाना साधा था.

यही नहीं, राहुल गांधी 7 या 8 सितम्बर को प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव तैयारी, सीटों के चयन व सहयोगी दलों से सीट बंटवारे पर भी बात करेंगे. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी बिहार चुनाव में 10 से अधिक चुनावी रैलियां कर सकते हैं. कयास लगाए जा रह हैं कि चम्पारण में आयोजित राहुल गांधी की इस रैली में नीतीश कुमार व लालू यादव भी मंच साझा कर सकते हैं.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE