पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले ‘सावरकर के शिशुओं’ पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? –रिहाई मंच

TwoCircles.net News Desk

लखनऊ : रिहाई मंच ने जेएनयू प्रकरण में वहां के छात्र उमर खालिद को मीडिया के एक हिस्से द्वारा आतंकवाद से जोड़ने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि खालिद के मुस्लिम होने के चलते उसके नाम पर अफवाहों को फैलाया जा रहा है, जिसमें केन्द्र की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां संलिप्त हैं.


Support TwoCircles

रिहाई मंच के प्रवक्ता शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जिस तरह से पहले कहा गया कि जेएनयू के छात्र पाकिस्तान समर्थक और देशद्रोही हैं और उसके बाद अब कहा जा रहा है कि नक्सल समर्थक छात्र संगठन डीएसयू के नेताओं ने नारे लगाए, यह मोदी और संघ परिवार के खिलाफ़ उभरते राष्ट्रव्यापी छात्र आंदोलन को भ्रम और अफ़वाह के ज़रिए साम्प्रदायिक रंग देकर तोड़ने की कोशिश है. जिस तरह से डीएसयू को इसके लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है, वह संघी साजिश और मीडिया के वैचारिक दिवालिएपन का सबूत है. वामपंथी संगठन अन्तर्राष्ट्रीयतावाद में विश्वास करते हैं उनके लिए किसी देश का जिंदाबाद या मुर्दाबाद के नारे लगाने कोई एजेंडा नहीं होता.

उन्होंने मांग की कि इस मुद्दे में जिन जेएनयू के छात्रों को फ़रार बताया जा रहा है, उनकी सुरक्षा की गारंटी की जाए. इसके लिए देश का सर्वोच्च न्यायालय संज्ञान में लेकर उन छात्रों को इंसाफ़ देने की अपील करे, जिससे देश निर्माण के प्रति संकल्पित वो छात्र जो संघी आतंकवाद के खौफ़ के चलते अपने परिवारों से दूर हो गए हैं, वह वापस आ सके.

मंच ने कहा है कि लोकतंत्र में आस्था रखने वाला पूरा समाज इन छात्रों के परिवार के साथ खड़ा है.

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जिस तरह से उमर खालिद के पिता वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक-राजनीतिक क़ासिम रसूल इलियास का बयान आया कि सिर्फ मुस्लिम होने के नाते या फिर उनके पूर्व में सिमी से जुड़े होने के चलते उनके बेटे को इस घटना के लिए दोषी बताया जा रहा है, वह इस लोकतांत्रिक देश में बहुत दुखद है. इस लोकतंत्र में एक व्यक्ति को जब यह कहना पड़ जाए के उसके मुस्लिम होने के चलते उसके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है, तो इससे बद्तर कुछ नहीं हो सकता.

उन्होंने कहा कि पोलिटिकल प्रिजनर्स कमेटी से जुड़े प्रो. एसएआर गिलानी को जिस तरह से मीडिया देशद्रोही बता रहा है, वह साबित करता है कि ऐसा खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के इशारे पर किया जा रहा है. क्योंकि उनका संगठन नक्सलवाद और आतंकवाद के नाम पर इन एजेंसियों द्वारा फंसाए जाने वाले बेगुनाहों को छुड़ा कर उनके मुंह पर तमाचा मारता रहता है. रिहाई मंच नेता ने कहा कि ऐसे ही संगठनों के प्रयासों से न्याय व्यवस्था की कुछ गरिमा बची हुई है.

रिहाई मंच नेता राजीव यादव ने कहा कि जेएनयू प्रकरण पर यूपी के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का यह कहना कि देश में न जाने किस-किस मुद्दे पर बहस चल रही है, संस्थान चर्चा में व्यस्त हैं और वो उत्तर प्रदेश के विकास पर केन्द्रित हैं. यह गैर जिम्मेदाराना और बचकाना बयान है. ठीक यही भाषा मोदी की भी है जब गुजरात दंगों का सवाल उठता है तो वो विकास का भोंपू बजाने लगते हैं.

उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद को तोड़ने आए संघियों पर गोली चलवाने के लिए माफी मांगने वाले मुलायम सिंह को इस मसले पर अपनी राय रखनी चाहिए कि वे अफ़ज़ल गुरू की फांसी को सही मानते हैं या गलत.

उन्होंने कहा कि गृह राजमंत्री किरन रिजुजू जो कि जेएनयू प्रकरण के लिए वामपंथियों को दोषी ठहरा रहे हैं, उन्हें अपने छात्र संगठन एबीवीपी के उन कार्यकर्ताओं जिन्होंने अपने ही संगठन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एबीवीपी से इस्तीफा दे दिया है, पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने अपने प्रयास से जिस तरह वयोवृद्ध खालिस्तानी नेता 70 वर्षीय बारियाम सिंह को रिहा किया वह स्वागतयोग्य है, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर आतंकवाद के नाम पर फंसाए गए मुस्लिम नौजवानों को सरकार क्यों जेलों में सड़ाने पर तुली है. जबकि उनको छोडने का वादा सपा ने अपने घोषणापत्र में किया था.

राजीव यादव ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर बस्सी जो पहले कन्हैया द्वारा देशद्रोही नारे लगाने के सबूतों के होने की बात कह रहे थे और अब किसी सुबूत के होने से ही इंनकार कर चुके हैं, पर टिप्पणी करते हुए कहा कि झूठे बयान देकर समाज में अराजकता फैलाने के आरोप में उनके खिलाफ़ कानूनी कार्रवई की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि बस्सी ने जिस तरह खुल कर संघ और भाजपा के गुंडों को बचाया है, वांछित आरोपी वकीलों को गिरफ्तार करने के बजाए उन्हें साम्प्रदायिक वकीलाकें के गिरोहों द्वारा सम्मानित किए जाने के खुला छोड़ दिया, उससे पूरी पुलिस व्यवस्था ही अपमानित हुई है.

रिहाई मंच कार्यकारिणी सदस्य अनिल यादव और लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि कोर्ट परिसर में जिस तरह से हमले हुए हैं, वह दिल्ली पुलिस की सोची समझी साजिश का नतीजा है, जिससे कि मुक़दमा न लड़ा जा सके.

उन्होंने बताया कि ठीक इसी तरह 2008 में आतंकवाद का मुक़दमा लड़ने वाले रिहाई मंच अध्यक्ष एडवोकेट मुहम्मद शुएब व उनके मुवक्किलों पर लखनऊ कोर्ट परिसर में हमला किया गया और मुहम्मद शुऐब के कपड़े फाड़ अर्धनग्न अवस्था में चूना-कालिख पोत घुमाया गया और उल्टे उनके ऊपर ही पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का आरोप लगाया गया था. यह हमले लगातार हुए और शाहिद आज़मी की भी इन्हीं खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे मुक़दमें लड़ने की वजह से हत्या करवा दी.

उन्होंने कहा कि यह मुल्क के संविधान को बचाने की लड़ाई हैं, जिसे शहादत देकर भी लड़ा जाएगा.

रिहाई मंच नेताओं ने कहा कि देश के विश्वविद्यालयों में तिरंगा लगाने से पहले सरकार संघ मुख्यलायों में तिरंगा लगवाए और संघ परिवार के दफ्तर से सावरकर और गोलवरकर जैसे देशद्रोहियों की तस्वीर हटवाए, जिन्होंने न सिर्फ अंग्रेजों से माफी मांगी थी, बल्कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या का षडयंत्र भी रचा था.

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह गोडसे ने गांधी जी की हत्या के कई प्रयासों में नकली दाढ़ी टोपी और पठानी सूट पहन कर उन्हें मारने की कोशिश की थी, ठीक उसी तरह जेएनयू में भी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जेएनयू में पाकिस्तान जिंदाबादा का नारा लगाया जिसके वीडियों सुबूत वायरल होने के बावजूद पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि जेएनयू प्रकरण पर वामपंथियों की आलोचना करने वाले किरन रिजुजू को पहले पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले सावरकर के शिशुओं पर कार्रवाई करनी चाहिए.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE