संगीत सोम, साक्षी महाराज के बाद अब ओवैसी को ‘आईएस’ की धमकी

TwoCircles.net News Desk

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (मजलिस) के नेता व सांसद असदुद्दीन ओवैसी को कथित तौर पर ट्वीटर के ज़रिए आईएस ने धमकी दी है.


Support TwoCircles

ओवैसी के ट्विटर वॉल पर कथित तौर पर लिखा गया कि -‘यदि आप सच्चाई नहीं जानते हैं, तो आपके लिए यह बेहतर होगा कि आप आईएस पर अपना मुंह बंद ही रखें. संगठन जल्द ही भारत पर आक्रमण करेगा. हालांकि, ट्वीट को हटा दिया गया है.’

Asaduddin Owaisi

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने पत्रकारों से कहा, यदि कोई हमें ट्विटर पर कहता है कि हम भारत पर आक्रमण करेंगे. तो हम इसका जवाब देंगे. भारत हमारी मातृभूमि है.

उन्होंने कहा कि आईएस का इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि यह मुसलमानों सहित अन्य के खिलाफ़ हिंसा में शामिल है.

Screenshot_2016-01-07-14-00-17

कथित धमकियों को हास्यास्पद क़रार देते हुए ओवैसी ने कहा, हम नहीं जानते कि यह व्यक्ति दुनिया के किस कोने में बैठा हुआ है. लेकिन एमआईएम उनके खिलाफ़ है, जो भारत के खिलाफ़ हैं. उनकी पार्टी पिछले तीन साल से आईएस के खिलाफ़ बोल रही है. उन्होंने कहा, देश में कई विद्वानों ने आतंकी संगठन के खिलाफ़ बोला है. इसके कार्यों की निंदा की है. उन्होंने कहा कि वह ऐसी धमकियों से नहीं डरते.

Owaisi Tweet

ओवैसी ने कहा, यह एक ऐसी विचारधारा है, जिसे ख़त्म करने की ज़रूरत है. यह विचारधारा शत्रुता पर आधारित है. दुनिया भर के मुसलमान उसके खिलाफ़ हैं. देश के कई बड़े विद्वान उसके खिलाफ़ फ़तवा जारी कर चुके हैं.

इसके पूर्व उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक संगीत सोम और सांसद साक्षी महाराज ने भी दावा किया था कि उन्हें आईएस से धमकी मिली थी.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE