TCN News
मध्य प्रदेश/दिल्ली : गौरक्षा के नाम कथित गौरक्षकों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है. गुंडागर्दी का एक नज़ारा मध्य प्रदेश के मंदसौर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जहां मंगलवार को दो मुस्लिम महिलाओं के साथ खुलेआम मारपीट की गई.
एक हिन्दूवादी संगठन का आरोप है कि यह दोनों महिलाएं अपने साथ गौमांस लेकर कहीं जा रही थी. जबकि पुलिस जांच में बताया जा रहा है कि उनके पास से मिला मांस गाय का नहीं, बल्कि भैंस का है और भैंस का मांस प्रतिबंधित नहीं है.
इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि हिन्दूवादी संगठन से जुड़ी हुई महिलाएं खुलेआम गुंडागर्दी कर रही हैं और स्थानीय पुलिस वहां मौजूद होने के बाद भी सिर्फ़ मूकदर्शक बनी हुई है. जबकि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोगों का एक समूह महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रहा है और नारे लगा रहा था. कुछ लोगों ने महिलाओं को थप्पड़ भी मारे. यह सब कुछ तब तक चलता रहा, जब तक पुलिस उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर नहीं आ गई.
घटना से जुड़ा वीडियो [साभार – एएनआई]
इस मामले में पुलिस का कहना है कि इन महिलाओं के पास से 30 किलो मांस मिला है. जांच में पाया गया है कि यह मांस भैंस का है. बावजूद इसके पुलिस ने उन्हें भैंस के मीट की तस्करी के आरोप में कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दिलचस्प बात है कि रेलवे स्टेशन पर खुलेआम इन महिलाओं के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने वाले औरतों और आदमियों के खिलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
यह मामला बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती द्वारा राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद प्रकाश में आया.
मायावती ने संसद में कहा, ‘दलितों को पीटा गया, नवयुवकों के साथ भी यही किया और अब मध्य प्रदेश में जहां भाजपा की सरकार है, वहां महिलाओं को गोमांस के नाम पर पीटा गया. पुलिस तमाशा देखती रही. भीड़ तमाशा देखती रही. सरकार इस पर क्या कहेगी?’
मायावती ने कहा, ‘भाजपा नारा लगाती है कि ‘महिलाओं के सम्मान में बीजेपी मैदान में’ लेकिन हरियाणा और मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है. गोरक्षा के नाम पर महिलाओं को पीटा जा रहा है. सरकार को जवाब देना चाहिए कि क्या यह ठीक हो रहा है?’
उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपके समुदाय के लोगों को पीटा जा रहा है और आप चुप हैं.’