तहसीनी फ़ाउन्डेशन ने लॉन्च किया ‘रमज़ानुल मुबारक’ एन्ड्रायड एप्प

TCN News

बरेली (उत्तर प्रदेश) : एन्ड्रायड इस्तेमाल करने वाले लोग अब रमज़ान से संबंधित समस्त जानकारी अपने मोबाइल की स्क्रीन पर पढ़ सकेंगे.


Support TwoCircles

दरअसल, उत्तर प्रदेश की तहसीनी फ़ाउन्डेशन ने आज बरेली में एक एन्ड्रायड एप्प ‘‘रमाज़ानुल मुबारक’’ नाम से लॉन्च किया है. जो लोगों को रमज़ान से संबंधित मसले-मसाइल जानने के लिये लोगों की मदद करेगा.

Ramzan App

इस एप्प को लॉन्च करते हुए तहसीनी फ़ाउन्डेशन के सचिव मौलाना हाफ़िज़ तौहीद अहमद खां रज़वी ने बताया कि –‘आज कल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं और ये लोग ज्यादातर चीजें फ़ोन पर ही जानने के इच्छुक रहते हैं. एन्ड्रायड फोन के इस बढ़ते चलन को देखते हुए फ़ाउन्डेशन ने इस एप्प को लॉन्च किया है, जहां रमज़ान या रोज़ा से संबंधित हर मसले के बारे में लोग अपने मोबाइल की स्क्रीन पर हिन्दी या अंग्रेज़ी दोनों भाषा में पढ़ सकेंगे.

इस एप्प को फिलहाल तहसीनी फ़ाउन्डेशन की वेबसाइट http://www.tehseenifoundation.com/ से मुफ़्त डाउन्लोड किया जा सकता है.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE