शराब के नशे में ‘पुलिस’ वाले ने मारी फ़रहान खान को गोली

Fahmina Hussain, TwoCircles.net

नई दिल्ली : शराब के नशे में तथाकथित पुलिस वाले के द्वारा एक 25 वर्षीय युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है.


Support TwoCircles

प्राप्त सूचना के मुताबिक़ इस युवक का नाम फरहान खान है. फ़रहान फ़रीदाबाद के अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी में बी.टेक फाईनल ईयर के छात्र हैं. वो उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िला के रहने वाले हैं.

फ़रहान खान ने TwoCircles.net से खास बातचीत में यह बताया कि वो जामिया नगर के हाजी कॉलोनी में रहते हैं. रात के क़रीब 10 बजे अपने भाई को लेने महारानी बाग गए थे. क्योंकि उनके भाई का ऑफिस वहीं है.

फरहान बताते हैं कि अपने भाई के ऑफिस के बाहर खड़े होकर वो भाई को फोन लगा रहे थे. तभी एक शख्स जो कि सिविल ड्रेस में था, साथ ही शराब भी पी रखी थी. आकर इसका फोन मांगने लगा. पूछने पर कि फोन क्यों दूं तो कहने लगा कि मैं पुलिस वाला हूं. तुम किससे बात कर रहे हो. इतने में मेरे बड़े भाई भी आ गए. साथ ही दो और लोग भी आ गए. वो भी खुद को पुलिस वाला बता रहे थे. मुझे व मेरे भाई को मारने लगे.

फरहान बताते हैं कि तीनों लोगों के पास पिस्टल था. और सब अपने आप को पुलिस वाला बता रहे थे. एक ने मेरे भाई के सीने पर पिस्टल रख दिया. दूसरे ने अचानक से अपने पिस्टल से फायरिंग कर दी. पहली गोली मुझे नहीं लगी. लेकिन दूसरे फायरिंग में एक गोली मेरे जांघ आकर लगी. उसके बाद वो लोग हमें वहीं छोड़ कर भाग गए. किसी तरह से भाई हमें होली फैमली अस्पताल में लाकर भर्ती कराया.

फ़रहान के मुताबिक़ उसकी गोली निकाल दी गई है और वो अब सही महसूस कर रहा है. फ़रहान ने यह भी बताया कि सुबह क़रीब 11 बजे न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने से पुलिस वालों ने आकर उसका बयान दर्ज कर लिया है.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE