TCN News
गाज़ियाबाद: दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर मौजूद जिले गाज़ियाबाद में कल रात उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक कार से 3 करोड़ रूपए की नकदी बरामद की है.
कार मारुती स्विफ्ट , जिसका नंबर HR 26 AR 9662 है, दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही थी. कार को उस वक़्त रोका गया जब कार इंदिरापुरम पुलिस बैरिकेड को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी.
कुछ देर पीछा करने के बाद कार को रोका गया तो कार में से एक बैग में तीन करोड़ रूपए मिले. कार गुड़गांव के अजीत मिश्रा के नाम पर पंजीकृत है, जबकि उसे सिद्धार्थ शुक्ला और अनूप अग्रवाल नामक दो व्यक्ति चला रहे थे.
बरामदगी के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा के महामंत्री अशोक मोंगा मौके पर पहुंचे. अशोक मोंगा ने पार्टी के लेटरहेड पर लिखकर बताया कि यह पैसे पार्टी के काम से दिल्ली मुख्यालय से लखनऊ पार्टी कार्यालय भेजे जा रहे हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि कार में बैठे अनूप अग्रवाल को पार्टी द्वारा पैसे ले जाने के लिए अधिकृत किया गया है.
यह मजेदार बात है कि दो दिनों पहले अशोक मोंगा ने अपनी फेसबुक वाल पर केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 के नोट बंद किए जाने का समर्थन किया था और यह कहा था कि इस फैसले के बाद से काले धन पर नकेल लगेगी.
इस मामले पर जब हमने अशोक मोंगा से बात करनी चाही तो उनका फोन ऑफ बता रहा था. हालांकि चुनाव की तारीखें घोषित न होने के कारण अभी तक सूबे में आचार संहिता लागू नहीं हो सकी है, लेकिन नकदी के इतने बड़े जखीरे के बरामद होने की खबर के बाद से भाजपा की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
(कुछ इनपुट IANS से साभार)