अशफाक कायमखानी
सीकर: राजस्थान के शेखावटी जनपद के सीकर शहर से कुछ दूरी पर स्थित कोलिड़ा गांव के मुसलमानों ने पुराने कब्रिस्तान की डेढ़ बीघा जमीन को गांव में मौजूद पुराने मंदिर ‘माता सुरजमल परिसर’ के विस्तार के लिए हिन्दू समुदाय को भेंट कर दिया. इसके लिए पंचायत में बाकायदा लिखापढ़ी का सहारा लिया गया.
सीकर शहर से करीब तीस किलोमीटर दूर कोलिड़ा गांव के उप सरपंच मोहम्मद ईशाक धोबी को जब पता चला कि मंदिर विस्तार के लिये जमीन कम पड़ रही है तो उन्होंने आगे बढ़कर समुदाय के वरिष्ठ लोगों से बात की. बात करने पर मंदिर विस्तार के लिए ज़मीन देने को सभी लोग एक साथ तैयार हो गए. ज्ञात हो कि गांव के लोग ‘माता सुरजमल’ को अपनी कुलदेवी मानते हैं.
गांव से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता बीएल मील ने बताया कि गांव में मौजूद पुराने कब्रिस्तान की जमीन मुस्लिम समुदाय ने मंदिर कमेटी को यह जमीन सौंपते हुए खुशी का इजहार किया है. उपसरपंच मोहम्मद इशाक ने कहा कि गांव में सद्भाव व भाईचारा बने रहने के लिए कब्रिस्तान की यह जमीन देने का निर्णय लिया गया है.
इशाक ने खतौनी के कागज़ों मे कब्रिस्तान का नाम दर्ज होने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि इस पुराने कब्रिस्तान के पास माता का छोटा पुराना मंदिर था. गांव के हिन्दू भाईयो की मंदिर विस्तार की मंशा पूरी हो, इसके लिए हमने भी यह जमीन देने की बात को पंचायत को लिखकर दे दिया है.
साम्प्रदायिक सद्भभाव व भाईचारे की तपोभूमि शेखावटी में वैसे तो सार्वजनिक कामों के लिये जमीन देने का सिलसिला सालोंसाल से चला आ रहा है लेकिन पूजास्थल के लिये दूसरे समुदाय द्वारा अपने कब्रिस्तान (वक्फ भूमि) की जमीन दान करने का यह पहला उदाहरण नजर आता है. मंदिर विस्तार के लिए वक्फ भूमि दान करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों का हिन्दुओं ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया की मौजूदगी में इस्तकबाल किया है.