प्रो. तारिक़ मंसूर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नए वाइस चांसलर

TwoCircles.net Staff Reporter

अलीगढ़ : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने बुधवार को प्रोफ़ेसर तारिक़ मंसूर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नया वाइस चांसलर नियुक्त कर दिया है. इससे पहले मंसूर यूनिवर्सिटी के ही जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में कार्यरत थे.   


Support TwoCircles

बताते चलें कि दो महीने पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को तीन नामों की सूची भेजी गई थी. जिसमें तारिक़ मंसूर के अलावा वाशिंगटन स्थित अमेरिका-भारत नीति संस्थान के कार्यकारी निदेशक और चीफ़ स्कॉलर अबु सालेह शरीफ़ व वेलकम ट्रस्ट और डीबीटी इंडिया एलायंस के सीईओ शाहिद जमील का नाम भी शामिल था.

ग़ौतलब रहे कि एएमयू एक्जिक्यूटिव काउन्सिल के मीटिंग में पांच नामों पर मुहर लगाई गई थी, जिसमें वोट के आधार पर तीन नामों को नामित किया गया था.

इस मीटिंग में प्रोफ़ेसर तारिक़ मंसूर को 94 वोट मिले थें. वहीं प्रोफ़ेसर अबू सालेह शरीफ़ को 90, प्रोफ़ेसर शाहिद जमील को 86, प्रोफ़ेसर जावेद अख्तर को 84 और प्रोफ़ेसर मज़ाहिर किदवई को 36 वोट मिले थे.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE