TwoCircles.net Staff Reporter
नई दिल्ली : दुनिया भर में मुसलमानों की मशहूर इस्लामी दर्सगाह ‘दारूल उलूम देवबंद’ (वक़्फ़) के सदर मोहतमिम और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सीनियर नायब सदर मौलाना सालिम क़ासमी अब इस दुनिया में नहीं रहे. इन्हें आज इशा नमाज़ के बाद रात 10 बजे देवबंद में दफ़न किया जाएगा.
बता दें कि मौलाना की तबीयत पिछले कई दिनों से नासाज़ थी. उनका इलाज उनके घर पर ही पिछले कई दिनों से चल रहा था. आज सुबह से ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत पेश आ रही थी. वो लगातार डॉक्टर्स की देख-रेख में थे. क़रीब दो बजे दिन में वो इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए.
08 जनवरी, 1926 में जन्में मौलाना सालिम क़ासमी, हकीमुल इस्लाम कहे जाने वाले मौलाना क़ारी मुहम्मद तैय्यब साहब के पुत्र थे. आप ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सीनियर नायब सदर के अलावा मिस्र उलेमा कौंसिल के सदस्य, सहारनपुर के मज़ाहिर उलूम (वक़्फ़) में मज़लिस-ए-शुरा के सदर और ऑल इंडिया मजलिस-ए-मुशावरत के पूर्व अध्यक्ष के साथ-साथ बेशुमार मिल्ली तंज़ीमों से जुड़े हुए थे.