कल गांधी मैदान में नीतीश की ताजपोशी, देखें मेहमानों की सूची

अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net

पटना: छठ का त्योहार ख़त्म होते ही पटना में राजनीतिक हलचल फिर से तेज़ हो गई है. नीतीश कुमार की ताजपोशी का गवाह बनने के लिए बिहार के दूसरे ज़िलों से भी महागठबंधन के कार्यकर्ता व नेता पटना पहुंचने लगे हैं. अधिकतर होटलों के कमरे अब फुल हो चुके हैं. जिन्हें कमरा नहीं मिल पाया वो अपने रिश्तेदारों के यहां डेरा डाल चुके हैं. क्योंकि मामला किसी भी हालत में नीतीश की ताजपोशी में शामिल होने का है. सरकारी मेहमानों के लिए पटना के मौर्या सहित कई होटलों और राजकीय अतिथिशाला में ठहराने के प्रबंध किए गए हैं.


Support TwoCircles


IMG_4563

यूं तो इससे पूर्व नीतीश कुमार की बतौर मुख्यमंत्री दो बार ताजपोशी हो चुकी है. लेकिन इस बार ताजपोशी का उत्साह कुछ अलग तरह का है. यह ताजपोशी पूरे भारत में इतिहास तो बनेगी ही, साथ ही देश में भविष्य की राजनीति को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है.

ऐतिहासिक गांधी मैदान को सजाया जा रहा है. गांधी मैदान के आस-पास सड़कों की डेन्टिंग-पेन्टिग भी जारी है. खुद प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर गांधी मैदान में बैरिकेडिंग, जलापूर्ति, शौचालय और पार्किंग का मुक़म्मिल इंतजाम सम्हाल रहे हैं. जिलाधिकारी डॉ. प्रतिमा एस.वर्मा और एसएसपी विकास वैभव भी कई बार गांधी मैदान का निरीक्षण कर पार्किंग की व्यवस्था के साथ-साथ जन-सुविधाओं के लिए स्थल का निर्धारण कर चुके हैं.


IMG_4562

हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार का यह ‘शपथ-ग्रहण समारोह’ भाजपा व पीएम मोदी के विरोधी नेताओं का ‘मिलन-समारोह’ होगा. लेकिन इसके बावजूद खुद नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को फोन कर अपने शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है, जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है. लेकिन बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण संभवत: इस ताजपोशी में शिरकत नहीं कर पाएंगे. उनकी जगह संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू और केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी केंद्र सरकार की ओर से इस शपथ-ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. हालांकि सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरूण जेटली, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और अन्य केंद्रीय मंत्रियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है.

इस ताजपोशी में शामिल होने वाले मेहमानों की एक सूची जारी कर दी गई है. लेकिन इसके अलावा भी कई अहम लोगों के इस समारोह में शामिल होने की ख़बर मिल रही है. इस बीच ख़बर यह भी है कि इस समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हो सकते हैं. उम्मीद है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस समारोह में आ सकती हैं, हालांकि अभी तक उनके आने का आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ताजपोशी के इस शानदार व भव्य समारोह में शामिल होने वाले प्रमुख अतिथियों की सूची आप यहां देख सकते हैं:


Guest List

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE