अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net
सुबह 7 बजे से ही लोग अपने घरों से निकलकर पोलिंग बूथ में खड़े होकर अपना नम्बर आने का इंतज़ार कर रहे थे.
लोगों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह था. लोग कैमरा देखते ही अपना वोटर आईडी दिखाना शुरू कर देते थे.
वोट देने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाकर फोटो लेना नहीं भुलते. आख़िर ये फोटो सोशल मीडिया पर जो डालना है.
वोट देकर निकलने के बाद खुश नज़र आते यह वोटर…
भैय्या! एक फोटो मेरी भी ले लो… आकिर हमने पहली बार वोट दिया है…
पटना में कई जगह पर मॉडल मतदान केन्द्र बनाया गया था.
इन मॉडल मतदान केन्द्रों में हर तरह की सुविधाएं थी. लोगों को गर्मी न लगे, इसके लिए पंखे भी लगाए गए थे.
मतदान केन्दों के पास शौचालय की भी व्यवस्था की गई थी, ताकि ज़रूरत पड़ने पर किसी को परेशान न होना पड़े.
मॉडल मतदान केन्द्रों पर एम्बूलेंस की भी व्यवस्था की गई थी.
कई मतदान केन्द्रों पर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं निःशक्त मतदाताओं के लिए पटना के ज़िला प्रशासन की ओर से ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की गई थी.
ज़्यादातर पोलिंग बूथ बैलूनों से सजाया गया था.
मतदान केन्द्र पर लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए सुविधा केन्द्र भी बनाए गए थे. इसके अलावा फर्स्ट एड की भी व्यवस्था की गई थी.
भीड़ अधिक होने की स्थिति से निपटने के लिए मतदाताओं के बैठने के लिए खास इंतज़ाम किया गया था, लेकिन अधिकतर जगहों पर इसकी ज़रूरत नहीं दिखी.
लोगों को जागरूक कर घरों से निकालकर पोलिंग बूथ तक लाने के लिए शहर में जगह-जगह मतदाता जागरूकता रथ भी चलाए गए थे.
हिजाब पहने अपने अधिकार का इस्तेमाल करने के ख़ातिर एक मुस्लिम लड़की क़तार में अपने नम्बर का इंतज़ार करते हुए…
वोट देने के बाद स्याही लगी अपनी उंगली दिखाते हुए…
38 साल के रूमान चल नहीं सकते हैं. इसलिए व्हील चेयर पर ही लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने पहुंच गए.
वोट देने के बाद जैसे ही यह जनाब बाहर निकले. दूर से ही उंगली दिखाते हुए चिल्लाएं –भाई! मेरी भी ले लो…
सेना के जवान मतदाताओं को उनका पोलिंग बूथ बताते हुए…
मतदान के आखिरी समय में मतदान कर्मी वोटरों के इंतज़ार में… आखिर इन्होंने इतनी मेहनत की… ऐसे में एक फोटो इनकी भी बनती है.
आखिरी समय में कई मतदान केन्द्रों पर अधिकारी मतदाताओं का इंतज़ार करते नज़र आएं.
SUPPORT TWOCIRCLES
HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE