लालू-नीतिश नटवरलाल के बाप, केजरीवाल गुरू –पप्पू यादव

अफ़रोज़ आलम साहिल, TwoCircles.net

पटना: बिहार में ‘रेल रोको अभियान’ के बाद आज जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो सांसद पप्पू यादव ने पटना के गर्दनी बाग स्थित धरना स्थल पर एक विरोध-प्रदर्शन के दौरान कहा है कि जब तक मणिपुर में बिहारी छात्रों की पिटाई नहीं रोकी जाएगी, वे इसका विरोध करते रहेंगे. वो जल्द ही इसके लिए बिहार बंद का भी ऐलान करेंगे. चाहे इसके लिए चुनाव आचार-संहिता का उल्लंघन ही क्यों न करना पड़े.


Support TwoCircles



इस मसले पर सांसद पप्पू यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी को भी निशाने पर लिया और सवाल खड़ा किया कि –‘जिस तरीक़े से मणिपुर में बिहारी छात्रों पर ज़ुल्म हो रहा है. क्या कारण है कि प्रधानमंत्री चुप हैं? केन्द्र सरकार मौन है? यदि बिहार की सरकार गुंगी-बहरी है तो केन्द्र सरकार को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए?’

इस विरोध-प्रदर्शन में उन्होंने लालू-नीतिश को नटवरलाल का बाप तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को गुरू बताया. साथ उन्होंने गर्दनी बाग के इस विरोध-प्रदर्शन में सरकार से बिहार को सुखा-ग्रस्त घोषित करने की भी मांग रखी. इसके अलावा पटना विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार को मद्देनज़र रखते हुए वाईस-चांसलर को बर्खास्त करने की मांग की.

सांसद पप्पू यादव गर्दनी बाग धरना-स्थल पर बिहार-स्टेट मदरसा टीचर्स एसोसिएशन और राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के चल रहे विरोध-प्रदर्शन में भी शामिल हुए और उनके लिए हर संभव लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया.

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE