एक रिफ्यूजी बच्चे की फ़रयाद

डॉक्टर नदीम ज़फर जिलानी, मेनचेस्टर, इंग्लैंड

तंग-दिल लोग हैं ज़मीं पे बहुत
चल सु-ए-आसमाँ करें हिजरत!


Support TwoCircles

कब समुन्दर उबूर कर पाती
नाऊ काग़ज़ की हो गई ग़ारत,



हमको सौदा न था भटकने का
बेबसी ने बनाई है दुर्गत!

मौत करती है रक़्स आज जहाँ
कल वही सरज़मीं थी जन्नत

हम भी घर बार रखने वाले थे
दर-बदर हो गए ये है क़िस्मत!

लुट के, बर्बाद हो के जाना है,
क्या मुहब्बत है और क्या नफ़रत!

यूँ तो हमदर्द है मगर उसने,
पुर्सिश-ए-हाल की न की ज़हमत!

फ़िक्र सरहद की है ज़मीनों की
आदमियत हुई कहाँ रुख़सत?

सब के हिस्से में है यही दो गज़,
क़ब्र मेरी हो या तेरी तुर्बत!

SUPPORT TWOCIRCLES HELP SUPPORT INDEPENDENT AND NON-PROFIT MEDIA. DONATE HERE